सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Lord Shri Jagannath 25th Rath Yatra was taken out with great pomp in Hapur

UP: धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ की 25वीं रथयात्रा, उमड़ा भक्तों का सैलाब; भक्ति-उल्लास से गूंजा शहर

संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़ Published by: श्याम जी. Updated Sun, 29 Jun 2025 04:20 PM IST
सार

हापुड़ में भगवान श्री जगन्नाथ की 25वीं रथयात्रा में 25 हजार श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें पालकी यात्रा, पुष्प वर्षा, भंडारे और भजनों ने शहर को भक्तिमय बना दिया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

विज्ञापन
Lord Shri Jagannath 25th Rath Yatra was taken out with great pomp in Hapur
भगवान श्री जगन्नाथ की 25वीं रथयात्रा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भगवान श्री जगन्नाथ की 25वीं रथयात्रा रविवार को शहर में अपार श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रथयात्रा के दौरान शहर की गलियां भगवान जगन्नाथ के जयघोष से गूंज उठीं। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वृंदावन, देवबंद और दादरी से आई संकीर्तन मंडलियों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।

Trending Videos


पालकी यात्रा से हुआ शुभारंभ
सुबह मोहल्ला ब्रह्मनान से पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो खारी कुआं, चाह कमाल होते हुए पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह आठ बजे भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा प्रारंभ हुई। जैसे ही रथ शिव मंदिर से निकला, श्रद्धालुओं में उसे खींचने की होड़ मच गई। भक्तजन लाल ध्वज हाथ में लेकर 'जय जगन्नाथ' के उद्घोष करते चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुष्प वर्षा और भंडारों से हुआ स्वागत
यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा खीर, कचौड़ी, ठंडाई, जलजीरा, शरबत, धूपबत्ती आदि का वितरण किया गया। व्यापारियों, समाजसेवियों और धार्मिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर पुष्प वर्षा की।

चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की निगरानी
रथयात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल और स्वयंसेवक पूरे मार्ग पर तैनात रहे। इस अवसर पर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सम्पूर्ण शहर भक्ति की भावना में डूब गया हो। श्रद्धा, उल्लास और भक्ति से परिपूर्ण इस रथयात्रा ने सभी के मन को छू लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed