{"_id":"62f66a93e87e2c2bc76300b1","slug":"man-commits-suicide-by-jumping-from-fourth-floor-in-saket-he-hurt-after-fight-with-wife","type":"story","status":"publish","title_hn":"रक्षाबंधन के दिन खोया भाई: पत्नी से झगड़े को न सह सका सोनू, चौथी मंजिल की खिड़की से लगा दी छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रक्षाबंधन के दिन खोया भाई: पत्नी से झगड़े को न सह सका सोनू, चौथी मंजिल की खिड़की से लगा दी छलांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 12 Aug 2022 08:28 PM IST
विज्ञापन
सार
गोलू ने बताया कि राखी बंधवाने के समय सोनू काफी खुश था। रात को पता लगा कि उसके भाई ने चौथी मंजिल से खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली है।

इसी इमारत की चौथी मंजिल से कूदा था सोनू
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण दिल्ली के साकेत थाना इलाके के लाड़ो सराय में केयर टेयर ने गुरुवार रात को चौथी मंजिल से नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली। केयरटेकर का पत्नी से झगड़ा हुआ था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। साकेत थाना पुलिस ने केयरटेकर सोनू (35) के शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को भाई गोलू को सौंप दिया था। भाई गोलू अन्य रिश्तदारों के साथ मिलकर सोनू के शव को लेकर चंदौसी, यूपी के लिए लेकर रवाना हो गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मूलरूप से चंदौसी, यूपी निवासी सोनू लाडो सराय स्थित एक बहुमंजिला इमारत में केयर टेकर था। वह एक वर्ष से इमारत में केयर टेकर की नौकरी कर रहा था। वह भाई गोलू के साथ गुरुवार को दक्षिणपुरी में रहने वाली अपनी बहन से राखी बंधवा कर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोलू ने बताया कि राखी बंधवाने के समय सोनू काफी खुश था। रात को पता लगा कि उसके भाई ने चौथी मंजिल से खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली है। सोनू सिर के बल नीचे पक्के फर्श पर गिरा था। नीचे गिरते ही उसका सिर फट गया। पीसीआर उसे एम्स के ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोलू ने बताया कि सोनू का उसकी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। साकेत थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।