सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Manish Sisodia and Sanjay Singh will celebrate Diwali in Tihar jail itself

आप नेताओं की काली दिवाली: मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में ही मनाएंगे दीपावली, तिहाड़ में हैं बंद

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 10 Nov 2023 11:08 PM IST
सार

दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के दो बड़े मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस बार जेल में ही दिवाली मनाएंगे। लेकिन सिसोदिया को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी।

विज्ञापन
Manish Sisodia and Sanjay Singh will celebrate Diwali in Tihar jail itself
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के दो बड़े मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस बार जेल में ही दिवाली मनाएंगे। लेकिन सिसोदिया को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी।
Trending Videos


दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं की जेल में ही मनेगी। अदालत ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी। लेकिन दिवाली वाले दिन जेल में ही रहेंगे। दूसरी तरफ संजय सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

छोटी दिवाली पर घर में ही रहेंगे सिसोदिया
11 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक पत्नी से मिल सकेंगे। उन्होंने इसके लिए पांच दिन मिलने की इजाजत मांगी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया से कहा कि वे पत्नी से मिलने के दौरान किसी मीडियाकर्मी को बयान नहीं देंगे और पार्टी कार्यकर्ता से भी नहीं मिलेंगे। 

सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए पांच दिन की इजाजत मांगी थी। इसका सीबीआई और ईडी ने विरोध किया और कहा था कि इसके लिए उन्हें अंतरिम जमानत याचिका दाखिल करना चाहिए था। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक दिन के लिए पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी।

सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ी
अदालत ने आबकारी मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी। साथ ही अदालत ने सांसद को शिअद नेता विक्रम मजीठिया ड्रग्स मामले में पंजाब जाने की इजाजत दे दी है।

राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल के समक्ष सुनवाई के दौरान दिल्ली के विकास के लिए अपने सांसद निधि से तीन विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके पहले भी पेशी के दौरान कोर्ट में संजय सिंह ने अपने सांसद निधि से दो विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसमें से एक प्रस्ताव तिमारपुर विधानसभा में स्वच्छ एवं गर्म-ठंडे पानी के लिए वाटर-कूलर लगवाने का है। दूसरा नार्थ-वेस्ट दिल्ली के लाडपुर गांव में नीमवाली चौपाल के निर्माण के लिए है।

संजय सिंह के खिलाफ विक्रम मजीठिया ने ड्रग्स का धंधा करने का आरोप लगाने पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। उनकी पेशी वारंट के ध्यानार्थ अदालत ने केस से जुड़े मामले में संजय सिंह को अमृतसर की एक कोर्ट में पेश करने की मंजूरी प्रदान कर दी। वहीं, सांसद संजय सिंह ने पेशी के दौरान एक बार फिर कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, यह लोग अरविंद केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed