चुनाव जीतते ही गुजरात मॉडल पर 'पंचनामा'
देश की सबसे हॉट व वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से चुनाव जीतीं और राजधानी की एकमात्र महिला सांसद मीनाक्षी लेखी, 'पंचनामा' के जरिए महिलाओं और युवाओं की राह आसान करेगी।
जीत के साथ ही लेखी ने गुजरात मॉडल की तर्ज पर पांच सूत्रीय विकास का डिजाइन तैयार कर लिया है। इस विकास के डिजाइन से राजधानी समेत देश का नवनिर्माण करने की भी योजना है।
ऐतिहासिक जीत के बाद मीनाक्षी लेखी ने अमर उजाला से बातचीत में माना कि वे दिल्लीवासियों को साथ लेकर चलेंगी।
लेखी ने बताया अपना 'मास्टर प्लान'
उनकी पहली प्राथमिकता महिला और युवा हैं, जिनके लिए रोजगार, सुरक्षा महत्वपूर्ण होगी। पांच सूत्रीय पंचनामा में उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ देश के नवनिर्माण का डिजाइन तैयार किया है।
लेखी के मुताबिक, पांच सूत्रीय पंचनामा डिजाइन किया जा रहा है। जिसमें गांव की पंचायत से लेकर ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए कार्ययोजना को तैयार किया जाएगा।
हालांकि विकास के डिजाइन में सभी आगे बढ़ सकें इसलिए जहां आप वहां सुरक्षा, जहां झुग्गी वहां मकान, जहां अंधकार वहां रोशनी, जहां गरीबी वहां रोजगार को भी शामिल किया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'रक्षा एप'
मीनाक्षी शपथग्रहण समारोह के बाद दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रक्षा एप को महिलाओं के बीच उतारेंगी। आईआईटी दिल्ली के छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर राजधानी की महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए 'रक्षा एप' तैयार किया है।
यह एप अन्य सुरक्षा एप्स से बिल्कुल अलग होगा। क्योंकि अभी तक देश में जितने भी सुरक्षा एप्स तैयार हुए हैं, उसमें मदद के लिए महज तीन लोगों को ही जोड़ा जा सकता था, लेकिन रक्षा में दस का विकल्प है।
लेखी के मुताबिक, रक्षा पहला ऐसा सुरक्षा एप्स होगा, जोकि सीधे दिल्ली पुलिस से जुड़ा होगा। रक्षा एप्स को अपने स्मार्ट फोन में जोड़ने वाली महिला जैसे ही परेशानी में पेनिक बटन दबाएगी, एक संदेश सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में रेड अलर्ट बताएगा और अन्य जिन लोगों को जोड़ा गया होगा।