सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   meenakshi lekhi have made master plan for delhi development

चुनाव जीतते ही गुजरात मॉडल पर 'पंचनामा'

Updated Sun, 18 May 2014 09:32 AM IST
विज्ञापन
meenakshi lekhi have made master plan for delhi development
विज्ञापन

देश की सबसे हॉट व वीवीआईपी सीट नई दिल्ली से चुनाव जीतीं और राजधानी की एकमात्र महिला सांसद मीनाक्षी लेखी, 'पंचनामा' के जरिए महिलाओं और युवाओं की राह आसान करेगी।

Trending Videos


जीत के साथ ही लेखी ने गुजरात मॉडल की तर्ज पर पांच सूत्रीय विकास का डिजाइन तैयार कर लिया है। इस विकास के डिजाइन से राजधानी समेत देश का नवनिर्माण करने की भी योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐतिहासिक जीत के बाद मीनाक्षी लेखी ने अमर उजाला से बातचीत में माना कि वे दिल्लीवासियों को साथ लेकर चलेंगी।

लेखी ने बताया अपना 'मास्टर प्लान'

meenakshi lekhi have made master plan for delhi development

उनकी पहली प्राथमिकता महिला और युवा हैं, जिनके लिए रोजगार, सुरक्षा महत्वपूर्ण होगी। पांच सूत्रीय पंचनामा में उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ देश के नवनिर्माण का डिजाइन तैयार किया है।

लेखी के मुताबिक, पांच सूत्रीय पंचनामा डिजाइन किया जा रहा है। जिसमें गांव की पंचायत से लेकर ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए कार्ययोजना को तैयार किया जाएगा।

हालांकि विकास के डिजाइन में सभी आगे बढ़ सकें इसलिए जहां आप वहां सुरक्षा, जहां झुग्गी वहां मकान, जहां अंधकार वहां रोशनी, जहां गरीबी वहां रोजगार को भी शामिल किया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'रक्षा एप'

meenakshi lekhi have made master plan for delhi development

मीनाक्षी शपथग्रहण समारोह के बाद दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रक्षा एप को महिलाओं के बीच उतारेंगी। आईआईटी दिल्ली के छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर राजधानी की महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए 'रक्षा एप' तैयार किया है।

यह एप अन्य सुरक्षा एप्स से बिल्कुल अलग होगा। क्योंकि अभी तक देश में जितने भी सुरक्षा एप्स तैयार हुए हैं, उसमें मदद के लिए महज तीन लोगों को ही जोड़ा जा सकता था, लेकिन रक्षा में दस का विकल्प है।

लेखी के मुताबिक, रक्षा पहला ऐसा सुरक्षा एप्स होगा, जोकि सीधे दिल्ली पुलिस से जुड़ा होगा। रक्षा एप्स को अपने स्मार्ट फोन में जोड़ने वाली महिला जैसे ही परेशानी में पेनिक बटन दबाएगी, एक संदेश सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में रेड अलर्ट बताएगा और अन्य जिन लोगों को जोड़ा गया होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed