तुर्कमान गेट पर सफाई: मस्जिद के पास से 400 से ज्यादा ट्रक मलबा हटाया, हिंसा के तीन दिन बाद सामने आई ये तस्वीर
तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-एलाही मस्जिद के पास वाली साइट से एमसीडी ने 400 से अधिक ट्रक मलबा हटा दिया है। कार्रवाई वाली जगह को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। एमसीडी अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
विस्तार
तुर्कमान गेट के पास फैज-ए-एलाही मस्जिद के निकट अदालत के आदेश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीन दिन बाद परिसर को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। नगर निगम दिल्ली ने घटनास्थल से 400 से अधिक ट्रक मलबा हटाया है। इस अभियान के दौरान हुई झड़पों और पथराव की घटनाओं के बाद शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मलबे की सफाई में 70 भारी-भरकम ट्रक और डंपर लगे
दिल्ली नगर निगम के डीसी विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे सफाई अभियान में कम से कम 70 भारी-भरकम ट्रक और डंपर लगाए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकांश मलबा हटा दिया गया है और कार्य पूर्ण हो चुका है। निगम ने इस कार्य के लिए छह गैस कटर, 32 बुलडोजर और कई जैक हैमर का प्रयोग किया। अग्रवाल के अनुसार, हटाए गए मलबे को बुरारी, रानीखेड़ा, शास्त्री पार्क और बक्करवाला में स्थित चार अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं में ले जाया गया। इस पूरे अभियान में लगभग 250 नगर निगम के कर्मचारी तैनात थे।
मस्जिद और मंदिर समितियों ने शांति बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान क्षेत्र की मस्जिद और मंदिर समितियों ने शांति बनाए रखने और सफाई कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अधिकारियों का सहयोग किया। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार की सुबह फैज-ए-एलाही मस्जिद के पास रामलीला मैदान क्षेत्र में, तुर्कमान गेट के सामने, दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में शुरू किया गया था। इस कार्रवाई में 36,000 वर्ग फुट से अधिक अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को खाली कराया गया।
तुर्कमान गेट बवाल मामले में अब तक 16 लोग गिरफ्तार
हालांकि, अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों के एक वर्ग द्वारा पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों पर कथित तौर पर पथराव किए जाने से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। इस झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अब तक, हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि विध्वंस अभियान में लगभग 17 बुलडोजर, एक्स्कवेटर और अन्य भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद, नगर निगम ने 400 से अधिक ट्रक मलबा हटाकर स्थल को पूरी तरह से साफ कर दिया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि भविष्य में अवैध कब्जे न हों। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।