सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Nine including eight policemen injured during violence in Shalimar Bagh

शालीमार बाग में उपद्रव: आठ पुलिसकर्मी समेत नौ घायल, आक्रोशित लोगों ने 4 गाड़ियों में की तोड़फोड़

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 29 Jul 2022 06:17 AM IST
सार

आरोप है कि लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की कोशिश की। यातायात पुलिस की एक बाइक में आग लगाने का प्रयास किया। हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया और लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया।

विज्ञापन
Nine including eight policemen injured during violence in Shalimar Bagh
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शालीमार बाग इलाके में बुधवार देर रात स्थानीय लोगों का पुलिस के साथ टकराव हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्ति इलाके में नशे का धंधा करते हैं, जिससे असामाजिक तत्वों का आवागमन रहता है। 

Trending Videos


शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। इसके विरोध में करीब 200 लोगों ने प्रेमवाड़ी पुल के पास सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। आरोप है कि लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और चार गाड़ियों में तोड़फोड़ की कोशिश की। यातायात पुलिस की एक बाइक में आग लगाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया और लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया। घंटों चले बवाल में आठ पुलिसकर्मी समेत नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शालीमार बाग पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, दंगा और हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शालीमार बाग की झुग्गियों में रहने वाले लोगों का कहना था कि सांसी समुदाय का एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। असामाजिक तत्वों के आवागमन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है।

बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे लोगों ने एओ ब्लॉक शालीमार बाग जाम लगा दिया। हाथों में तिरंगे लेकर वह नशे के धंधे पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। इस बीच गश्त करते हुए वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमप्रकाश टीम के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और हंगामा करने लगे। मौके की नजाकत भांपते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई।
आरोप है कि पुलिस ने जब लोगों को हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव कर डाला। पुलिसकर्मियों के ऊपर बोतलें फेंकी गईं। पथराव से पुलिस की चार गाड़ियों के शीशे टूट गए। उपद्रव कर रहे लोगों ने यातायात पुलिसकर्मी की एक बाइक को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। 

ये हुए घायल
पथराव में सुभाष प्लेस के थाना प्रभारी राजेश झा, केशवपुरम थाना प्रभारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, हवलदार अनिल कुमार, सिपाही अशोक और राकेश घायल हो गए। एक स्थानीय निवासी संतोष भी जख्मी है। 

पुलिस का दावा
पुलिस का कहना है कि स्थानीय निवासी संतोष का तीन नशेड़ियों से झगड़ा हो गया था। उसके बाद संतोष झुग्गी से लोगों को बुलाकर सड़क पर ले आया और नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम लगा दिया।

हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए मामूली बल प्रयोग किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - ऊषा रंगनानी, डीसीपी उत्तर-पश्चिम जिला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed