{"_id":"3d0e9407b9bf5ab85d00819f5861db46","slug":"nine-million-square-meters-of-land-free-of-encroachments-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"नौ लाख वर्ग मीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौ लाख वर्ग मीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त
Updated Mon, 17 Nov 2014 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राधिकरण ने हिंडन के डूब क्षेत्र की करीब नौ लाख वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। शनिवार को चार लाख और रविवार को पांच लाख वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई।
Trending Videos
वर्क सर्किल दस के परियोजना अभियंता एमसी त्यागी के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम रविवार सुबह करीब आठ बजे ही मौके पर पहुंच गई। ग्राम लखनावली, शाहदरा और सुथियाना की लगभग पांच लाख वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सटे इस जमीन को सेक्टर-140ए, 143, 144 व 150 बताकर सस्ते दामों में बेच रहे थे, जबकि यह जमीन डूब क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन के निर्देश पर दो दिन लगातार अभियान चला। रविवार को 12 जेसीबी मशीनें, दो क्रेन और 15 डंपरों का इस्तेमाल किया गया।
इससे पहले शनिवार को भी मोमनाथल व कोंडली गांव की चार लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए थे।
प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण ने अवैध कालोनाइजरों से प्लॉट खरीदने वालों को आगाह करते हुए कहा कि डूब क्षेत्र व किसी तरह की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक एसपी सिंह सहित 100 कर्मी मौजूद रहे।