सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   A B.Tech student committed suicide by jumping from fourth floor after being upset by his father scolding

B.Tech छात्र की आत्महत्या पर बवाल: हॉस्टल में देर रात छात्रों का हंगामा, बसों में तोड़फोड़; प्रबंधन पर आरोप

माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 24 Jan 2026 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार

ग्रेटर नोएडा में बीती रात एक निजी हॉस्टल में बीटेक छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया।

A B.Tech student committed suicide by jumping from fourth floor after being upset by his father scolding
बीटेक छात्र ने दी जान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नॉलेज पार्क-3 स्थित एक निजी हॉस्टल में शुक्रवार देर रात एक बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र उदित सोनी (20) निवासी भोगनीपुर जनपद झांसी ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया। आत्महत्या किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्र की मौत से आक्रोशित छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।

Trending Videos

शराब पीकर छात्र ने दी जान
पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात उदित सोनी अपने मित्र चेतन और कुलदीप के साथ शराब का सेवन कर हॉस्टल लौटा था। इस दौरान हॉस्टल प्रबंधन ने उसे शराब पीकर आने पर फटकार लगाई और अनुशासनहीनता के आरोप में उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर उसके पिता विजय सोनी को भेज दी। वीडियो मिलने के बाद पिता ने फोन पर उदित को कड़ी फटकार लगाई और पढ़ाई में लापरवाही व अनुशासनहीनता को लेकर नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही। 

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता की डांट से बाद उठाया खौफनाक कदम
आरोप है कि पिता की डांट और घर बुलाए जाने की चेतावनी से उदित मानसिक रूप से काफी आहत हो गया। इसी तनाव और क्षोभ में उसने देर रात हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा ली। गिरने की आवाज सुनकर छात्र और स्टाफ मौके पर पहुंचे तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्र के इस कदम के बाद पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। कुछ छात्रों और हॉस्टल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे पूरे घटनाक्रम की सटीक जानकारी सामने आ सके। 

हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
हॉस्टल में लगे कैमरे की भी जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आवश्यक धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। फिलहाल हॉस्टल परिसर में शांति व्यवस्था कायम है।

छात्र की आत्महत्या से भड़का आक्रोश, हॉस्टल में तोड़फोड़
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में एक छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्र की मौत से आक्रोशित छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल के बाहर खड़ी बसों के शीशे तोड़ दिए और परिसर में रखे अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल संचालक के गलत व्यवहार और मानसिक उत्पीड़न के चलते ही छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

इसी को लेकर बड़ी संख्या में छात्र एकत्र होकर नॉलेज पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। वहीं सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जिससे  कोई अप्रिय स्थिति न बने। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।।आत्महत्या के कारणों की पड़ताल के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।  



पुलिस ने हॉस्टल संचालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है। छात्रों के लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही तोड़फोड़ में शामिल छात्रों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्र की मौत को लेकर छात्रों में भारी रोष बना हुआ है। उनकी मांग हैं कि आरोपी पाए जाने पर हॉस्टल संचालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed