{"_id":"68259bd6e403027dc80da2d4","slug":"a-painter-working-without-a-safety-belt-fell-from-the-14th-floor-and-died-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Greater Noida: बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहा था पेंटर, पैर फिसला; 14वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida: बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहा था पेंटर, पैर फिसला; 14वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 15 May 2025 01:16 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित हेमिस्फीयर बिल्डर प्रोजेक्ट पर एक दुखद घटना में बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करने की लापरवाही के कारण एक पेंटर की मौत हो गई।

14वीं मंजिल से गिरकर पेंटर की हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 स्थित हेमिस्फीयर बिल्डर प्रोजेक्ट पर एक दुखद घटना में बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करने की लापरवाही के कारण एक पेंटर की मौत हो गई। सूरजपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले मुंकरेश्वर नामक पेंटर इमारत की 14वीं मंजिल पर काम कर रहे थे, जब उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गए। दुर्घटना के समय मुंकरेश्वर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे।

Trending Videos
निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि उन्होंने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया, लेकिन घातक चोटों के कारण मौके पर ही मुंकरेश्वर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी सेंट्रल नोएडा बी एस वीर का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मामले की प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। लेकिन शिकायत मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।