{"_id":"692997b68a2957ed68098e64","slug":"basketboll-pol-investigation-grnoida-news-c-23-1-lko1064-81643-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: हादसों के बाद जागा खेल विभाग, जिले में सभी बास्केटबॉल पोल की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: हादसों के बाद जागा खेल विभाग, जिले में सभी बास्केटबॉल पोल की जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो--
- खेल विभाग ने सभी बास्केटबॉल अकादमियों में चलाया सुरक्षा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के बाद गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग भी एक्शन में आ गया। विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए जिले की सभी बास्केटबॉल पोल के साथ अन्य खेल मैदान में लगे पोल व अन्य उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को कई स्कूल व कॉलेजों में संचालित अकादमी में लगे पोल व अन्य उपकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि हरियाणा ही नहीं, बल्कि जिले के स्कूल-कॉलेजों में बनी अकादमियों में लगे पोल जर्जर अवस्था में है। खेल अधिकारी की ओर से अकादमियों में लगे पोल को दुरुस्त कराने और एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में हाल ही में बास्केटबॉल कोर्ट में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में बास्केटबॉल ‘हूप’ का लोहे का खंभा गिरने से राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी और एक अन्य किशोर खिलाड़ी की मौत हो गई थी। घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग ने भी शुक्रवार को जिले में संचालित निजी अकादमियों में खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित द मिलेनियम स्कूल में लगे बास्केटबॉल कोर्ट में पोल जर्जर अव्यवस्था में मिले है।
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में निरीक्षण किया गया। इसमें बास्केटबॉल कोर्ट सही पाया गया। सेंट फ्रांसिस स्कूल के खेल मैदान में खेती की जा रही है। फुटबॉल के पोल जर्जर अवस्था पाए गए। साथ ही मैदान में कोई साफ सफाई तक की व्यवस्था नहीं है। बास्केटबॉल की बास्केटबॉल हब टूटी हुई थी तत्काल उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए है। बीजीएस विजयनाथम स्कूल में बास्केटबॉल के पोल के नेट टूटे हुए थे जिनको तत्काल बदलवाया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ही श्रीराम ग्लोबल स्कूल में बास्केटबॉल एरिना में नेट टूटे हुए पाए गए हैं। इंफिनिटी स्कूल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। जिन अकादमियों में कमी पाई गई है। उन्हें जल्द दूर कराने के नोटिस जारी किए गए हैं।
अभियान रहेगा जारी : खेल अधिकारी ने कहा कि जिले में हरियाणा की तरह कोई हादसा न हो। इसके लिए समय-समय पर जिले के स्कूल, कॉलेज व अकादमियों में लगे खेल उपकरण का औचक निरीक्षण किया जाएगा। सोमवार को भी विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व अकादमियों का निरीक्षण किया जाएगा। कमियां पाए जाने पर उन्हें जल्द ही दूर करने के लिए नोटिस जारी किया जाएंगे।
Trending Videos
- खेल विभाग ने सभी बास्केटबॉल अकादमियों में चलाया सुरक्षा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। हरियाणा में दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत के बाद गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग भी एक्शन में आ गया। विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए जिले की सभी बास्केटबॉल पोल के साथ अन्य खेल मैदान में लगे पोल व अन्य उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को कई स्कूल व कॉलेजों में संचालित अकादमी में लगे पोल व अन्य उपकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि हरियाणा ही नहीं, बल्कि जिले के स्कूल-कॉलेजों में बनी अकादमियों में लगे पोल जर्जर अवस्था में है। खेल अधिकारी की ओर से अकादमियों में लगे पोल को दुरुस्त कराने और एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
हरियाणा के रोहतक और बहादुरगढ़ में हाल ही में बास्केटबॉल कोर्ट में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में बास्केटबॉल ‘हूप’ का लोहे का खंभा गिरने से राष्ट्रीय स्तर के एक खिलाड़ी और एक अन्य किशोर खिलाड़ी की मौत हो गई थी। घटना के बाद गौतमबुद्ध नगर खेल विभाग ने भी शुक्रवार को जिले में संचालित निजी अकादमियों में खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान शुरू कर दिया है। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित द मिलेनियम स्कूल में लगे बास्केटबॉल कोर्ट में पोल जर्जर अव्यवस्था में मिले है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में निरीक्षण किया गया। इसमें बास्केटबॉल कोर्ट सही पाया गया। सेंट फ्रांसिस स्कूल के खेल मैदान में खेती की जा रही है। फुटबॉल के पोल जर्जर अवस्था पाए गए। साथ ही मैदान में कोई साफ सफाई तक की व्यवस्था नहीं है। बास्केटबॉल की बास्केटबॉल हब टूटी हुई थी तत्काल उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए है। बीजीएस विजयनाथम स्कूल में बास्केटबॉल के पोल के नेट टूटे हुए थे जिनको तत्काल बदलवाया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ही श्रीराम ग्लोबल स्कूल में बास्केटबॉल एरिना में नेट टूटे हुए पाए गए हैं। इंफिनिटी स्कूल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। जिन अकादमियों में कमी पाई गई है। उन्हें जल्द दूर कराने के नोटिस जारी किए गए हैं।
अभियान रहेगा जारी : खेल अधिकारी ने कहा कि जिले में हरियाणा की तरह कोई हादसा न हो। इसके लिए समय-समय पर जिले के स्कूल, कॉलेज व अकादमियों में लगे खेल उपकरण का औचक निरीक्षण किया जाएगा। सोमवार को भी विभाग की ओर से जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व अकादमियों का निरीक्षण किया जाएगा। कमियां पाए जाने पर उन्हें जल्द ही दूर करने के लिए नोटिस जारी किया जाएंगे।