सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025

बुलडोजर पर सियासत: यूपी में हुई इन जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई...हमलावर विपक्ष; 2027 चुनाव में बनेगा मुद्दा?

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: राहुल तिवारी Updated Sat, 31 Jan 2026 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

विधानसभा चुनाव 2027 से पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासत तेज है। सरकार इसे अवैध कब्जों और अपराध के खिलाफ सख्ती बताती है, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसे अन्यायपूर्ण करार दे रहे हैं। हालिया कार्रवाइयों और अखिलेश के तीखे पोस्ट ने विवाद को और हवा दी है।
 

Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025
यूपी में बुलडोजर मॉडल पर सियासी संग्राम - फोटो : अमर उजाला GFX
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर एक्शन लगातार चर्चा और सियासत का विषय बना हुआ है। सरकार जहां इसे भू-माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त और जरूरी कार्रवाई बताती है, वहीं विपक्ष इसे कानून व्यवस्था और न्याय के खिलाफ कदम करार देता है। खासतौर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरते नजर आते हैं।

Trending Videos

बुलडोजर एक्शन पर सियासत
हाल के दिनों में देवरिया, संभल, बहराइच, वाराणसी और बरेली जैसे जिलों में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज रही। अखिलेश यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अक्सर बुलडोजर एक्शन को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। चाहे मुख्यमंत्री योगी का किसी कार्यक्रम में बास्केट में बॉल फेंकने का मामला हो या प्रदेश में किसी भी जिले में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, अखिलेश की प्रतिक्रिया सामने आती रही है। वहीं सरकार समर्थक इसे अवैध कब्जों के खिलाफ प्रभावी मॉडल मानते हैं।
 



बुलडोजर एक्शन पर विपक्ष का हमला
30 जनवरी को अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा कि 'क्या ‘भेदकारी भाजपा’ के पास कोई ऐसा बुलडोज़र भी है जो लोगों के टूटे घर बना दे, उस पर मान-सम्मान का छप्पर फिर से लगा दे। अपने ऊपर लगे मुक़दमे तो सत्ताधीश हटवा सकते हैं लेकिन जो पाप उन्होंने किये हैं, उसके मुक़दमे ऊपरवाले की अदालत में लिखे जा रहे हैं, उससे वो कैसे बचेंगे? इतना अन्याय और पाप करके कोई सो कैसे सकता है? नाइंसाफ़ी भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है। एकतरफ़ा पक्षपातपूर्ण रवैया स्वयं में एक गुनाह होता है। भाजपा राज में बुलडोज़र नकारात्मक और विध्वंसकारी सोच का प्रतीक बन गया है। भाजपा की सियासत जिस तरह नाइंसाफ़ी कर रही है, अब उसकी हार सामने है। भाजपाई अन्याय हारेगा!'

विज्ञापन
विज्ञापन

Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025
देवरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चला बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

देवरिया में मजार पर कार्रवाई
इस माह देवरिया शहर में गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के पास कुर्ना नाला किनारे स्थित हजरत शहीद अब्दुल गनी शाह की मजार को प्रशासन ने गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग की गई और मजार के सामने से गुजरने वाली सड़क को करीब एक घंटे पहले ही बंद कर दिया गया था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। मजार गिराए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस देखने को मिली।

वाराणसी में अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर
वाराणसी में विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान सात लोगों की करीब 52 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन तीन और पांच की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। दशाश्वमेध वार्ड के गंगापुर, कल्लीपुर, शाइन सिटी और रामनगर जोन के कई इलाकों में फैली अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर नियोजन और विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के तहत की गई।

Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025
संभल में तीन मकानों पर गरजा बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

संभल में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया
संभल जिले के सिरसी इलाके में ग्राम समाज और खाद के गड्ढों की सरकारी भूमि पर बने निर्माणों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में तीन मकानों के अगले हिस्से और एक दुकान को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई से पहले ही बुलडोजर के डर से कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था। अधिकारियों के अनुसार इस जमीन पर धारा 67 के तहत मामला चल रहा था और न्यायालय से बेदखली का आदेश जारी हो चुका था।

Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025
बहराइच में 20 दुकानों पर कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला

बहराइच में अतिक्रमण हटाओ अभियान
बहराइच में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। चौक बाजार से चांदपुरा तक करीब 20 दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से संचालित मांस की तीन दुकानों को भी बंद कराया गया और संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया।

Bulldozer action and opposition politics in many districts of Uttar Pradesh in month of January 2025
बरेली में चार दुकानों और मकान पर चला बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

बरेली में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
बरेली में विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। सीबीगंज और इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में तीन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। इनमें एक कॉलोनी सपा नेता नरेश यादव की भी बताई गई, जहां आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध विकास कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा पांच हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही एक अन्य कॉलोनी को भी ध्वस्त कर दिया गया और प्लॉटिंग पर रोक लगा दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed