{"_id":"697e1b7c2b331f4d700b076c","slug":"save-life-marathon-organized-at-gbu-today-grnoida-news-c-23-1-lko1064-86593-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: आज जीबीयू में सेव लाइफ मैराथन का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: आज जीबीयू में सेव लाइफ मैराथन का आयोजन
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ), गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिम्स ) तथा अस्तित्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक फरवरी को सुबह साढ़े पांच बजे विश्वविद्यालय परिसर में मैराथन ‘रन टू सेव लाइफ’ का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य कैंसर के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और कैंसर पीड़ितों के प्रति सामाजिक संवेदनशीलता को सशक्त करना है। आयोजन में लगभग 1000 धावकों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में पैरालंपिक पदक विजेता वरुण सिंह भाटी मौजूद रहेंगे। कैंसर सर्वाइवर सुवर्णा सहित 10 से अधिक कैंसर विजेता अपने संघर्ष और विजय की प्रेरक कहानियां साझा करेंगे। ब्यूरो
सेक्टर-19 में रन फॉर भारत की फाइनल दौड़
नोएडा (संवाद)। कृषतारा दिव्य लौ ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-19 बी ब्लॉक में रन फॉर भारत मैराथन के फाइनल प्रतियोगियों के लिए विशेष और अंतिम दौड़ का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा और दिलों में जीत का जोश लिए विजेता धावकों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौड़ पहली मैराथन की तुलना में छोटी रखी गई, क्योंकि इसमें केवल चयनित फाइनलिस्ट प्रतिभाग कर रहे थे। दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापिका महामंडलेश्वर संयोजिका कृष्णा शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अंडर-14 फुटबॉल में 40 युवा खिलाड़ी दिखाएंगे दम
नोएडा (संवाद)।। कैंब्रिज अंडर-14 इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के युवा फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली स्थित कैम्ब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी में 2 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 20 स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कैम्ब्रिज स्कूल, नोएडा और कैम्ब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा से कुल 40 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें नोएडा से 10 बालक व 10 बालिकाएं, जबकि ग्रेटर नोएडा से 10 बालक व 10 बालिकाएं चयनित की गई हैं। खिलाड़ियों की तैयारियों को लेकर कोच कुशांक रुस्तोगी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को पिछले कई हफ्तों से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Trending Videos
सेक्टर-19 में रन फॉर भारत की फाइनल दौड़
नोएडा (संवाद)। कृषतारा दिव्य लौ ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-19 बी ब्लॉक में रन फॉर भारत मैराथन के फाइनल प्रतियोगियों के लिए विशेष और अंतिम दौड़ का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा और दिलों में जीत का जोश लिए विजेता धावकों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौड़ पहली मैराथन की तुलना में छोटी रखी गई, क्योंकि इसमें केवल चयनित फाइनलिस्ट प्रतिभाग कर रहे थे। दौड़ के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापिका महामंडलेश्वर संयोजिका कृष्णा शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-14 फुटबॉल में 40 युवा खिलाड़ी दिखाएंगे दम
नोएडा (संवाद)।। कैंब्रिज अंडर-14 इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के युवा फुटबॉल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली स्थित कैम्ब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी में 2 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी। इसमें दिल्ली-एनसीआर के 20 स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कैम्ब्रिज स्कूल, नोएडा और कैम्ब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा से कुल 40 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें नोएडा से 10 बालक व 10 बालिकाएं, जबकि ग्रेटर नोएडा से 10 बालक व 10 बालिकाएं चयनित की गई हैं। खिलाड़ियों की तैयारियों को लेकर कोच कुशांक रुस्तोगी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को पिछले कई हफ्तों से विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
