Noida: केंद्र सरकार ने यीडा में एक और सेमीकंडक्टर यूनिट को दी मंजूरी, CM योगी ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की स्वीकृति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

विस्तार
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में एक और सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी है। यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित किया जाएगा। उधर, ग्रेटर नोएडा में अब दुनिया की सबसे छोटी 3 नैनोमीटर की चिप तैयार होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा और बंगलूरू में जापानी कंपनी रेनेसास के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया। यह पहली बार है जब भारत में तीन नैनोमीटर चिप डिजाइन की जाएगी।

सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की स्वीकृति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। ₹3,700 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली यह इकाई मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल सहित अनेक उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण करेगी। भारत अब सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर है और उत्तर प्रदेश उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर निर्माण का प्रमुख केंद्र बन रहा है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल को हृदयतल से धन्यवाद।'
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (YEIDA) में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की स्वीकृति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2025
₹3,700 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली यह इकाई…
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स अकाउंट पर केंद्र सरकार को धन्यवाद कहा है। उन्होंने बताया है कि यह यूनिट एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) होगी। यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित किया जाएगा। यहां मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और अन्य डिस्प्ले वाले उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण होगा।