सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Children will study in the Chief Minister's Model Composite School from 2027, Bhoomi Pujan was done.

Noida News: मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में 2027 से पढ़ेंगे बच्चे, हुआ भूमिपूजन

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
Children will study in the Chief Minister's Model Composite School from 2027, Bhoomi Pujan was done.
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos


- 35 करोड़ की लागत से बनेगा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल प्यावली
- हापुड़ और गाजियाबाद के छात्रों को भी मिलेगा लाभ
- इंटर कॉलेज नहीं होने पर अब तक लड़कियों की छूट जाती थी पढ़ाई

संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। दादरी के साथ हापुड़, गजियाबाद के छात्रों को अब मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल प्यावली में पढ़ने का मौका मिलेगा। 30 बीघा जमीन पर 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल का बुधवार को भूमि पूजन किया गया। स्कूल का निर्माण 18 माह में पूरा होगा। इसके बाद यहां प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें 16 कमरे, हॉस्टल, खेल का मैदान,लैब समेत जरूरी सुविधा युक्त होगा।
प्यावली के पास अभी तक कोई इंटर कालेज नहीं होने से छात्रों को 15 से 20 किमी दूर दादरी शहर जाना पड़ता था। दूरी के कारण अभिभावक खासकर लड़कियों की पढ़ाई भी छुड़वा देते थे, लेकिन अब विद्यालय निर्माण के बाद लड़कियों के सपनों को भी उड़ान मिल सकेगी। आगे इनकी तर्ज पर दूसरे विद्यालय भी तैयार किए जाएंगे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि स्कूल बनने से करीब 30 गांवों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं। युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना की गई है। पंवार इंटरप्राइजेज कंपनी के निदेशक संजीव पनवार ने बताया कि भवन मेें 16 कमरे बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्री प्राइमरी से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ
स्कूल में प्री प्राइमरी से 12 वीं तक के छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जनपद में पहला मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय दादरी में बनने जा रहा है। विद्यालय को मल्टी स्टोरी बनाया जाएगा। खेल का मैदान बनाया जाएगा। रसायन,भौतिक और जीव विज्ञान के साथ ही एआइ की लैब बनाई जाएगी। वाईफाई और ऑनलाइन सीसीटीवी मॉनिटरिंग की सुविधा होगी। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात होंगे। एक मल्टीपर्पज रूम होगा, रेनवाटर कलेक्शन सिस्टम, सोलर पैनल भी स्कूल में लगाए जाएंगे। आरओ वाटर प्लांट, हाथ धोने की जगह भी बनाई जाएगी। मिड-डे मील मिलेगा और इसके लिए डायनिंग हाल भी होगा।

इन गांवों को होगा फायदा
बिसाहड़ा, प्यावली, जैतवारपुर, आक़लपुर, दुजाना, महावड़, बम्बावड़, कल्दा, छिड़ोली, रसूलपुर, ऊंचा अमीगार अमीरपुर, सीदीपुर, ततारपुर, तनागपुर, चौना, खंगोड़ा, जारचा सहित 23 अन्य गांवों के बच्चों को इसका फायदा होगा। इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर, हापुड़ एवं गाजियाबाद की संयुक्त सीमा पर स्थित है, जिससे इन तीनों जिलों के सटे हुए गांवों के बच्चों को भी शिक्षा का सीधा लाभ मिलेगा। बिसरख ब्लॉक प्रतिनिधि श्यामेंद्र नागर, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र नागर एडवोकेट, प्रधान रिंकू प्रधान, राकेश राणा, एच के शर्मा, संजय राणा, प्रदीप मंगल, सतेंद्र शर्मा, धीर सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed