Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
Junior Chess Competition 2025, organised by Amar Ujala, was held in two schools in Greater Noida on Wednesday
{"_id":"693043514ae0d7edbe0690f5","slug":"video-junior-chess-competition-2025-organised-by-amar-ujala-was-held-in-two-schools-in-greater-noida-on-wednesday-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"शह-मात के खेल में मोहित, सत्यजीत, सार्थक, अर्नव, स्वास्तिक,आर्यन, प्रत्युष व सिद्धार्थ ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शह-मात के खेल में मोहित, सत्यजीत, सार्थक, अर्नव, स्वास्तिक,आर्यन, प्रत्युष व सिद्धार्थ ने मारी बाजी
नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:34 PM IST
Link Copied
अमर उजाला की ओर से आयोजित जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 को बुधवार को ग्रेटर नोएडा के दो स्कूलों में हुई। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल और ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने शह-मात के खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सभी मानक और दिशानिर्देश उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में पूरे किए जा रहे हैं।
इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी जोश दिखाई दे रहा। दोनों स्कूल में करीब 200 बच्चों ने प्रतियोगिता में दिमागी घोड़े दौड़ाए। बुधवार को करीब चार घंटे तक चले आयोजन में के बाद अंडर-12 व अंडर-18 कैटेगरी में दोनों स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले आठ खिलाड़़ियों का चयन ग्रांड फिनाले के लिए हुआ है। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज में सीनियर वर्ग में मोहित और सत्यजीत ने बाजी मारी। वहीं जूनियर वर्ग में सार्थक और सिद्धार्थ ने शह-मात के खेल में जीत दर्ज की। सुबह से ही खिलाड़ी शह-मात के इस रोमांचक मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित नजर आए। सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में दोपहर तक 2 बजे तक शह और मात का सिलसिला पूरी ऊर्जा के साथ जारी रहा। करीब 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं, ग्रेटर नोएडा के विश्व भारती स्कूल से सीनियर वर्ग में अर्नव मिश्रा व स्वास्तिक मोघा ने जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में आर्यन शर्मा व प्रत्युष कुमार राय ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अन्य खिलाड़ियों को पराजित करते हुए फिनाले के लिए अपना स्थान पक्का किया। सुबह 10 बजे से स्कूल में प्रतियोगिता का आगाज हुआ और करीब 02 बजे तक चला। चार घंटे तक चली प्रतियोगिता में 128 बच्चों ने भाग लिया। प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के लिए 15-15 मिनट का समय निर्धारित था, जबकि टाई की स्थिति में खिलाड़ियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। हर खिला़डी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए चाल चली। गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अमर उजाला की इस पहल के माध्यम से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में मजबूती मिलेगी। शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को बढ़ावा देने के लिए ये अच्छी पहल हैं। विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी। विश्व भारती स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शालू पिल्लई व कोच ब्रिजेश सिंह का कहना है कि अमर उजाला की यह पहल सराहनीय हैं। विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं। भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।