अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। सूरजपोल स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में शुभ मुहूर्त में पूजा के बाद निवर्तमान अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करते हुए रघुवीर सिंह मीणा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पद उन्हें नहीं, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। शीर्ष नेतृत्व का संदेश है कि संगठन के आदेश के बाद सभी को एकजुट होकर एक ही जाजम पर बैठकर काम करना है।
मीणा ने अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए बताया कि वे सरपंच, विधायक, मंत्री, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पीसीसी उपाध्यक्ष, सांसद सदस्य और सीडब्ल्यूसी सदस्य जैसे विभिन्न दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत शीर्ष नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस में कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता। हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना ही संगठन धर्म है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा का सफाया किया जाएगा।
पढ़ें: बीसलपुर बांध का कीर्तिमान: 22 साल के इतिहास में दिसंबर में गेट खुले रहने का बना रिकॉर्ड, 3 शहरों को भरपूर पानी
निवर्तमान अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि नेतृत्व ने सभी की राय लेकर मीणा को यह जिम्मेदारी सौंपी है, इसलिए अब सभी की जिम्मेदारी है कि एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कार्यकर्ताओं से रघुवीर सिंह मीणा के हाथ मजबूत करने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित:
कार्यक्रम में सलूंबर जिला कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद मेहता, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, पूर्व मंत्री डॉ. शंकर यादव, पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, पीसीसी उपाध्यक्ष हीरा लाल दरांगी, पीसीसी महासचिव राज सिंह झाला, पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती डांगी, एनएसयूआई अध्यक्ष जीतेश खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।