{"_id":"697126f7e727ef1b130dab69","slug":"controversy-over-cow-dung-cakes-noida-news-c-24-1-pal1006-121095-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: उपले थापने के विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: उपले थापने के विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट
विज्ञापन
विज्ञापन
-एक पक्ष के 14 लोगों ने परिवार पर किया हमला,महिला समेत दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। घुड़ावली गांव में उपले थापने जैसी मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष के करीब 14 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में सभी 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता वसीम ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे उनकी भाभी अर्सीना घर के पास उपले थाप रही थी। इसी दौरान गांव के ही आबिद और ताहिर ने उन्हें काम करने से रोका। विरोध करने पर आबिद ने अर्सीना के सिर पर फरसे से हमला कर दिया। ताहिर ने लाठी से वार किया। वसीम के अनुसार, घायल भाभी को बचाकर घर ले आने के बाद आरोपी लामबंद होकर उनके घर पर टूट पड़े और दोबारा मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण और बीच-बचाव के लिए आए युवक सलीम को भी आरोपियों ने पीटा। घायलों को हथीन अस्पताल और फिर नलहड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर चोटों के चलते अर्सीना और सलीम को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आबिद, ताहिर, सिराजुद्दीन, रहिस, नियाजु, खुशनुद, हामिद, अजीज, इरशाद, वसीम, जिलशाद, माहिर और जाविद सहित 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। घुड़ावली गांव में उपले थापने जैसी मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि एक पक्ष के करीब 14 लोगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में सभी 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता वसीम ने बताया कि 19 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे उनकी भाभी अर्सीना घर के पास उपले थाप रही थी। इसी दौरान गांव के ही आबिद और ताहिर ने उन्हें काम करने से रोका। विरोध करने पर आबिद ने अर्सीना के सिर पर फरसे से हमला कर दिया। ताहिर ने लाठी से वार किया। वसीम के अनुसार, घायल भाभी को बचाकर घर ले आने के बाद आरोपी लामबंद होकर उनके घर पर टूट पड़े और दोबारा मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण और बीच-बचाव के लिए आए युवक सलीम को भी आरोपियों ने पीटा। घायलों को हथीन अस्पताल और फिर नलहड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर चोटों के चलते अर्सीना और सलीम को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आबिद, ताहिर, सिराजुद्दीन, रहिस, नियाजु, खुशनुद, हामिद, अजीज, इरशाद, वसीम, जिलशाद, माहिर और जाविद सहित 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन