सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Several ribs and teeth broken fingernails torn off hemoglobin level 1.9 CRPF jawan crossed limits of brutality

UP: पसलियां और दांत टूटे, नाखून उखड़े, हीमोग्लोबिन सिर्फ 1.9; CRPF जवान ने नाबालिग संग पार की बर्बरता की हदें

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 22 Jan 2026 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित कमांडेंट 235वीं बटालियन सीआरपीएफ के एक जवान और उसकी पत्नी ने नाबालिग बच्ची के साथ बर्बरता की हदें पार दीं। आरोपी ने पत्नी के साथ नाबालिग भांजी को बेरहमी से पीटा। कई पसलियां और दांत टूट गए। नाखून उखड़े मिले हैं। बच्ची का हीमोग्लोबिन सिर्फ 1.9 मिला।

Several ribs and teeth broken fingernails torn off hemoglobin level 1.9 CRPF jawan crossed limits of brutality
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सीआरपीएफ का जवान तारीक अनवर - फोटो : पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित कमांडेंट 235वीं बटालियन सीआरपीएफ के आवासीय परिसर में एक जवान (आरक्षी) ने पत्नी के साथ मिलकर नाबालिग भांजी की बर्बरता से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। 
Trending Videos


नाबालिग भांजी के साथ मारपीट के मामले में जल्द बच्ची का बयान दर्ज किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत में पहले से सुधार है। डॉक्टर उसकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, जिला बाल कल्याण समिति डॉक्टर की अनुमति मिलने के बाद ही बयान दर्ज करेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम नियमित रूप से अस्पताल पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है।

बच्ची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में 24 घंटे के लिए दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष केसी विरमानी ने बताया कि अभी डॉक्टरों की तरफ से बयान दर्ज करने की अनुमति नहीं मिली है। बच्ची के ठीक होने के बाद ही बयान दर्ज किए जाएंगे।

सीआरपीएफ जवान और पत्नी ने नाबालिग भांजी को बेरहमी से पीटा
ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित कमांडेंट 235वीं बटालियन सीआरपीएफ के आवासीय परिसर में एक जवान (आरक्षी) ने पत्नी के साथ मिलकर नाबालिग भांजी की बर्बरता से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। डॉक्टरों ने बच्ची की हालत गंभीर बताई है।

 

ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने बच्ची को बिना विभागीय अनुमति के अपने सरकारी आवास पर घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए रखा था। जानकारी के मुताबिक, रिम्पा खातून मूलरूप से मालदा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह सीआरपीएफ में आरक्षी पति तारीक अनवर के साथ सुत्याना स्थित आवासीय परिसर में रहती है।
 

आरोपी महिला के बहन के पति ने तलाक ले रखा है। वर्तमान में बहन की पांच पुत्रियां हैं, जो बंगाल में रहती है। आरोपी महिला की बहन की मानसिक स्थित सही नहीं रहती है। आर्थिक तंगी के कारण रिश्तेदारों ने रिम्मा खातून से 10 वर्षीय भांजी को अपने साथ रखने की अपील की थी। 
 

इस कारण आरोपी महिला करीब 40 दिन पहले बच्ची को बंगाल से सुत्याना स्थित सीआरपीएफ के आवासीय परिसर में लाई। आरोप है कि यहां बच्ची से घर का काम करवाने के साथ बच्चों की देखभाल भी कराई जाती थी।
 

14 जनवरी की रात दंपती ने घरेलू काम में हुई लापरवाही के कारण बच्ची के साथ मारपीट की। पड़ोसी जवानों को जब बच्ची के रोने की आवाज के साथ पिटाई की जानकारी हुई तो उन्होंने सूबेदार मेजर को इसकी जानकारी दी। 
 

सूबेदार मेजर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही बच्ची को पहले ग्रेनो वेस्ट के सर्वोदय अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। फिर वहां से सेक्टर-128 नोएडा स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची का हीमोग्लोबिन सिर्फ 1.9 पाया गया। उसकी कई पसलियां और दांत और नाखून टूटने के साथ उखड़े थे। रिपोर्ट के अनुसार ये चोटें लंबे समय तक मारपीट और अमानवीय यातना की ओर इशारा करती हैं। बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 
 

कोतवाली प्रभारी ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर बच्ची से मुलाकात की है। वहीं आरोपी जवान (आरक्षी) को मामला संज्ञान में आने के बाद निलंबित कर दिया गया। आरोपी जवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
 

वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति के बिना बच्ची को रखा
सीआरपीएफ के सूबेदार की ओर से जो पुलिस को शिकायत दी गई है कि उसके मुताबिक, बच्ची को बिना वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति के अपने आवास पर रखा गया था। पीड़िता को वह अपने घरेलू कामकाज व बच्चों की देखभाल के लिए लाई थी। छोटी-छोटी बातों पर बच्ची को प्रताड़ित करने के साथ मारपीट की जाती थी। 

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में बीएनएस की धारा-110 गैर इरादतन हत्या के प्रयास) की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की जांच के बाद किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
 

प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जांच की जा रही है।- शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल, नोएडा
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed