सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Guests have started gathering at Dhanauri Wetland, Russian birds will arrive next month.

Noida News: धनौरी वेटलैंड में जुटने लगे मेहमान, अगले महीने रूसी पक्षी पहुंचेंगे

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
Guests have started gathering at Dhanauri Wetland, Russian birds will arrive next month.
विज्ञापन
संदीप वर्मा

यमुना सिटी। धनौरी वेटलैंड पहुंचे पक्षियों का कलरव बर्ड वाचर और आम लोगों को मोहित कर रहा है। हालांकि अभी देश के अन्य स्थानों के पक्षी आए हैं। नवंबर तक रूस के साइबेरिया जैसे ठंडे प्रदेश के पक्षी भी पहुंचेंगे। गुलाबी ठंड शुरू होते ही पक्षियों के झुंड पहुंचने लगे थे। वर्तमान में यहां एक हजार से अधिक पक्षी हैं। एक महीने में इनकी संख्या पांच हजार के पार भी जा सकती है।
बर्ड वाचर श्याम कुमार का कहना है कि सर्दी अधिक पड़ने पर धनौरी वेटलैंड में पक्षी बड़ी संख्या में आएंगे। नवंबर के अंत तक इनकी संख्या में दोगुना इजाफा हो जाने की उम्मीद है। मौजूदा वक्त में देशभर के अन्य क्षेत्रों से ही पक्षी आए हैं। इनमें फैजनटेल जकाना, ब्राउंज जकाना, गीज, ग्रे लेग गूज जैसे पक्षी हैं। इसके अलावा भारतीय सारस (क्रेन) भी पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्याम कुमार ने बताया कि अधिक ठंड पड़ने पर धनौरी वेटलैंड साइबेरियन पक्षियों का आशियाना बनता है। इनमें साइबेरियन (सारस) क्रेन, ग्रेटर फ्लेमिंगो (राजहंस), मार्श हैरियर, कॉमन कूट, कॉमन टील और ब्लैक हेडेड जैसे पक्षी ठंड बढ़ने पर कुछ ही दिनों में आने शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि जब दिन का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस होगा, तब साइबेरियन पक्षियों के लिए अनुकूल समय होगा। साइबेरिया के पक्षी यहां फरवरी माह तक रहते हैं। इस दौरान यह छोटी मछलियां, कीट-पतंगे और खेतों में बीज आदि खाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed