{"_id":"690279d7959d4ba3c2032399","slug":"haridwar-became-the-winner-of-under-19-and-17-kabaddi-na-news-c-5-1-drn1046-822442-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: हरिद्वार बना अंडर-19 और 17 कबड्डी का विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: हरिद्वार बना अंडर-19 और 17 कबड्डी का विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Thu, 30 Oct 2025 02:02 AM IST
विज्ञापन
ओआईएमटी में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी।स्रोत-आयोजक
- फोटो : credit
विज्ञापन
ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुनि की रेती में आयोजित 23वीं शीतकालीन राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2025 में हरिद्वार की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 और अंडर-17 आयु वर्गों में खिताब पर कब्जा किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
बुधवार को अंडर-19 और अंडर-17 आयु वर्ग बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। अंडर-19 वर्ग का फाइनल हरिद्वार और देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने 38-24 के साथ यह मैच जीता। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में यूएसनगर ने पौड़ी को 42-22 से हरा दिया।
अंडर-17 वर्ग में हरिद्वार और देहरादून के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने देहरादून को 37-26 से हरा दिया। तृतीय स्थान के लिए पौड़ी और यूएसनगर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएसनगर ने पौड़ी को 33-24 से हरा दिया।
नरेंद्रनगर ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विजयपाल सिंह, विनोद नेगी, कमलनयन रतूड़ी, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, दिनेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।
बुधवार को अंडर-19 और अंडर-17 आयु वर्ग बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। अंडर-19 वर्ग का फाइनल हरिद्वार और देहरादून के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने 38-24 के साथ यह मैच जीता। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में यूएसनगर ने पौड़ी को 42-22 से हरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-17 वर्ग में हरिद्वार और देहरादून के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें हरिद्वार ने देहरादून को 37-26 से हरा दिया। तृतीय स्थान के लिए पौड़ी और यूएसनगर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएसनगर ने पौड़ी को 33-24 से हरा दिया।
नरेंद्रनगर ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विजयपाल सिंह, विनोद नेगी, कमलनयन रतूड़ी, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, दिनेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।