{"_id":"615066a18ebc3e0dd716940d","slug":"gurjar-mahapanchayat-in-dadri-over-king-mihir-bhoj-statue-conflict","type":"story","status":"publish","title_hn":"सम्राट मिहिर भोज की जाति पर टकराव: गुर्जर महापंचायत में फैसला, गांव आने वाले भाजपा नेताओं का मुंह होगा काला, विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सम्राट मिहिर भोज की जाति पर टकराव: गुर्जर महापंचायत में फैसला, गांव आने वाले भाजपा नेताओं का मुंह होगा काला, विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 26 Sep 2021 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
रविवार की सुबह गुर्जर समाज ने मिहिर भोज पीजी कॉलेज में महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने दादरी को छावनी में तब्दील कर दिया। मिहिर भोज कॉलेज तक किसी को पहुंचने नहीं दिया। उसके बाद गुर्जर समाज ने स्थान बदलकर चिटहरा गांव के मंदिर पर महापंचायत की।

सम्राट मिहिर भोज
- फोटो : amar ujala
विस्तार
दादरी के चिटहरा गांव के मंदिर पर गुर्जर समाज ने रविवार को महापंचायत कर फैसला लिया है कि सरकार दस दिन में शिलापट्ट पर सम्राट मिहिर भोज के सामने गुर्जर शब्द लिखे। प्रतिमा के अनावरण में गुर्जर शब्द को हटाकर समाज का अपमान किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से गुर्जर समाज से माफी मांगे। चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं करने पर गुर्जर समाज 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
महापंचायत में गुर्जर समाज ने फैसला लिया है कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दादरी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था। कार्यक्रम से पहले प्रतिमा के शिलापट्ट से गुर्जर शब्द को हटा दिया गया। जो गुर्जर समाज के भाजपा जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत थी। समाज इस अपमान को बर्दास्त नहीं करेगा। प्रदेश सरकार को शिलापट्ट पर दस दिन के अंदर गुर्जर शब्द लिखना होगा। उसके बाद फिर से प्रतिमा का अनावरण होगा। समाज का अपमान करने के लिए मुख्यमंत्री को सार्वजनिक माफी मांगी होगी। साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को भी समाज से काफी मांगी होगी। अगर सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो फिर समाज वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर महापंचायत की जाएगी। देश में गुर्जर स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी। वर्ष 2022 के बाद के अलावा अन्य चुनावों में भी गुर्जर भाजपा का बहिष्कार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नेता व जनप्रतिनिधियों का करें मुंह काला
महापंचायत के मंच का संचालन करने वाले गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने युवाओं से एलान किया है कि अगर समाज का कोई भी व्यक्ति अगर भाजपा नेता या जनप्रतिनिधियों को गांव में बुलाता है या उनके साथ फोटो खिंचवाता है तो समाज उसका बहिष्कार करेगा। साथ ही अपील की है कि गांव में आने पर समाज के लोग भाजपा नेता और जनप्रतिनिधियों को मुंह काला करें।
महापंचायत के बाद दी गिरफ्तारी
महापंचायत करीब चार घंटे तक चली। महापंचायत खत्म होने के बाद गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने गिरफ्तारी दी। तीन बसों में भरकर पुलिस समाज के लोगों को पुलिस लाइन लेकर पहुंची। गिरफ्तार होने वाले मुखिया गुर्जर, विधायक अवतार सिंह भड़ाना, रविन्द्र भाटी, श्याम सिंह भाटी समेत महिलाएं भी शामिल रहीं।
पुलिस की सख्ती के बाद बदला गया स्थान
रविवार की सुबह गुर्जर समाज ने मिहिर भोज पीजी कॉलेज में महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस ने दादरी को छावनी में तब्दील कर दिया। मिहिर भोज कॉलेज तक किसी को पहुंचने नहीं दिया। उसके बाद गुर्जर समाज ने स्थान बदलकर चिटहरा गांव के मंदिर पर महापंचायत की। महापंचायत में यूपी के साथ-साथ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों के गुर्जर पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे महापंचायत शुरू हुई।
20 हजार से अधिक रही संख्या
महापंचायत में गुर्जर समाज के लोगों की संख्य 20 हजार से अधिक रही। मंदिर परिसर खचाखच भर गया था। उसके अलावा चिटहरा से लेकर दादरी मिहिर भोज कॉलेज तक गुर्जर समाज के लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ था। मंदिर के बाद करीब चार घंटे तक धूप में युवा पंचायत खत्म होने तक डटे रहे।