{"_id":"68f7eb7f6cc51e38f10e5e25","slug":"in-the-absence-of-the-registrar-prof-b-narasimhan-will-assume-the-responsibility-na-news-c-17-roh1020-748676-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कुलसचिव की अनुपस्थिति में प्रो. बी नरसिम्हन संभालेंगे जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कुलसचिव की अनुपस्थिति में प्रो. बी नरसिम्हन संभालेंगे जिम्मेदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नया कार्यालय आदेश जारी किया है। इसके तहत कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत के अवकाश पर होने या कार्यस्थल से अनुपस्थित होने की स्थिति में प्रो. बी नरसिम्हन को कुलसचिव का कार्यभार सौंपा जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। कैंपस में चर्चा का विषय बने कुलपति के इस पत्र को एमडीयू अधिनियम व विनियमों के विरुद्ध बताया जा रहा है। इधर, विवि प्रवक्ता ने पत्र को सही बताया है।
कैंपस के शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय अधिनियम में कुलपति को केवल आपातकालीन स्थिति में ही अस्थायी व्यवस्था करने का अधिकार है, वह भी सीमित अवधि के लिए। इस आदेश में स्थायी प्रकृति का संकेत मिलता है। यह न केवल असांविधानिक है बल्कि कुलपति के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यही नहीं, कुलसचिव से ज्यादा कुलपति स्वयं विवि से बाहर रहते हैं। इसके बावजूद कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं बनाई गई है।
विवि के जनसंपर्क निदेशक डॉ. आशीष दहिया ने कहा कि कुलसचिव के नहीं होने पर प्रो. बी नरसिम्हन को उनका कार्यभार दिया जाएगा। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। ऐसा पहले भी हुआ है।

Trending Videos
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने नया कार्यालय आदेश जारी किया है। इसके तहत कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत के अवकाश पर होने या कार्यस्थल से अनुपस्थित होने की स्थिति में प्रो. बी नरसिम्हन को कुलसचिव का कार्यभार सौंपा जाएगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी। कैंपस में चर्चा का विषय बने कुलपति के इस पत्र को एमडीयू अधिनियम व विनियमों के विरुद्ध बताया जा रहा है। इधर, विवि प्रवक्ता ने पत्र को सही बताया है।
कैंपस के शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय अधिनियम में कुलपति को केवल आपातकालीन स्थिति में ही अस्थायी व्यवस्था करने का अधिकार है, वह भी सीमित अवधि के लिए। इस आदेश में स्थायी प्रकृति का संकेत मिलता है। यह न केवल असांविधानिक है बल्कि कुलपति के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। यही नहीं, कुलसचिव से ज्यादा कुलपति स्वयं विवि से बाहर रहते हैं। इसके बावजूद कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवि के जनसंपर्क निदेशक डॉ. आशीष दहिया ने कहा कि कुलसचिव के नहीं होने पर प्रो. बी नरसिम्हन को उनका कार्यभार दिया जाएगा। इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। ऐसा पहले भी हुआ है।