पहले नीला पड़ा...फिर ये बात कहते रहे डॉक्टर: अब नवजात का हाथ काटने की नौबत, यूपी के निजी अस्पताल की लापरवाही
ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में पांच अक्तूबर को जन्मी नवजात बच्ची का इलाज के दौरान हाथ नीला पड़ गया। डॉक्टरों की लापरवाही छिपाने के लिए बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

विस्तार
रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में नवजात बच्ची का इलाज के दौरान हाथ खराब होने का आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।

परिजनों का कहना है कि बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्ची का हाथ नीला पड़ने लगा। जबकि डॉक्टर सुधार का आश्वासन देते रहे। लापरवाही छुपाने के लिए बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
सपा नेता मोहित नागर का कहना है कि निजी अस्पताल में पांच अक्तूबर को बच्ची को उपचार कराने के अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बरतने व गलत उपचार करने से हाथ नीला पड़ने लगा। प्रबंधन ने मामले को छिपाने के लिए बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां स्थिति गंभीर होती जा रही है।
फिलहाल, बच्ची के हाथ की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिससे परिजन बेहद परेशान है। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है और प्रशासन से दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की सड़क पर मौत: पोतों ने दादा को मारी गोली, हेलमेट पहनकर स्कूटी से आए और चला दी ताबड़तोड़ गोलियां