सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   People are stuck in the lifts of most of the societies in Greater Noida West

UP: सुविधाओं की लिफ्ट बन रही मुसीबत का सबब, ग्रेनो वेस्ट की अधिकतर सोसाइटी की लिफ्ट में फंस रहे निवासी

अंकुर त्रिपाठी, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 17 May 2025 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार

महागुण माईवुड्स सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 31 टॉवर है। हर टॉवर में आए दिन एक दो लिफ्ट खराब ही बनी रहती है। इसके साथ ही सर्विस लिफ्ट भी काम नहीं करती हैं। कई बार यदि किसी के यहां कोई अनहोनी हो जाती है तो उन्हें सीढ़ियों से लेकर नीचे तक आना पड़ता है।

People are stuck in the lifts of most of the societies in Greater Noida West
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सोसाइटियों में सुविधाओं के लिए लगी लिफ्ट निवासियों के जीवन के लिए परेशानियों का सबब बनती जा रही है। कई सोसाइटियों में आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटनाएं हो रही है। इसके साथ ही कई सोसाइटियों में लिफ्ट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया गया है। सर्विस लिफ्ट के काम नहीं करने के कारण पैसेंजर्स लिफ्ट से ही सभी आवाजाही कर रहे है। ब्रेक डाउन की घटनाओं से कई बड़े हादसे है चुके है। इनसे निपटने को ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

loader
Trending Videos


महागुण माईवुड्स सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 31 टॉवर है। हर टॉवर में आए दिन एक दो लिफ्ट खराब ही बनी रहती है। इसके साथ ही सर्विस लिफ्ट भी काम नहीं करती हैं। कई बार यदि किसी के यहां कोई अनहोनी हो जाती है तो उन्हें सीढ़ियों से लेकर नीचे तक आना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने में लिफ्ट की करीब 150 से अधिक घटनाएं हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुत्तों के लिए अलग लिफ्ट की मांग
गौड़ सिटी की कई सोसाइटी के लोग कुत्तों को अलग लिफ्ट से ले जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुत्तों को साथ में लिफ्ट से ले जाने पर कई बार बच्चों को शिकार बना लेते हैं हाल ही में एक बच्चा कुत्ते से लिफ्ट में डर रहा था तो महिला ने उसे खूब मरा था। जिससे वह कई दिनों तक घर से बाहर ही नहीं निकला था। इसके साथ ही कई निवासी लिफ्ट में कुत्तों को नोजल नहीं पहनाते नहीं है। जिससे लड़ाई की भी घटनाएं बढ़ रही है।

लिफ्ट का नहीं कराया अब तक रजिस्ट्रेशन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में अब तक लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है। निवासियों की ओर से कई सालों से लिफ्ट एक्ट बनाने की मांग की जा रही थी। लिफ्ट एक्ट लागू हुए कई महीने बीत गए। उसके बाद भी अब तक 70 प्रतिशत से अधिक सोसाइटी में लिफ्ट का पंजीकरण नहीं कराया गया है। लिफ्ट का पंजीकरण होने से कई सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने की घटनाएं कम हो सकती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से निगरानी नहीं होने से बिल्डर के साथ ही अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन भी बच रही हैं।

सोसाइटी में 31 टॉवर है। कई बार लिफ्ट खराब होने पर सीढ़ियों से उतरना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी सीनियर सिटीजन,महिलाओं और बच्चों को होती है। - अनिल वर्मा, निवासी महागुण माईवुड्स सोसाइटी

पिछले छह महीने में सोसाइटी में 150 से अधिक लोग लिफ्ट का शिकार हो चुके हैं। कोई कुछ ध्यान ही नहीं देता है। - दिनकर पांडे,निवासी अजनारा होम्स सोसाइटी

बिजली की ट्रिपिंग के कारण सोसाइटी की लिफ्ट खराब हो रही है। कंपनी ने एएमसी लेने से मना कर दिया है। - राहुल यादव,निवासी रक्षा एडेला सोसाइटी

सर्विस लिफ्ट काम नहीं करती हैं। इसके साथ ही आए दिन पैसेंजर्स लिफ्ट खराब रहती है। सोसाइटी में समस्याओं के बीच रहने को मजबूर है। - मृत्युंजय झा, निवासी इकोविलेज तीन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed