{"_id":"68a4af14c5b925213608515e","slug":"plaster-fell-in-a-flat-in-greater-noida-2025-08-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा में टला बड़ा हादसा: फ्लैट की छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे सोसाइटी के निवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा में टला बड़ा हादसा: फ्लैट की छत से गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे सोसाइटी के निवासी
माई सिटी रिपोर्टर, ग्रेटर नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 19 Aug 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में बड़ा हादसा टल गया। यहां एक फ्लैट की छत से प्लास्टर गिर गया। जिसमें निवासी बाल-बाल बच गए।

फ्लैट का प्लास्टर गिरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौड़ सिटी दो स्थित फोर्थ एवेन्यू सोसाइटी में सी टावर के फ्लैट में प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के टावर में सीलिंग का हिस्सा मंगलवार को अचानक गिर गया।

Trending Videos
गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। निवासियों का आरोप है कि अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए ) की ओर से कोई भी मेंटेनेंस काम शिकायत करने के बाद भी नहीं किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कई बार एओए के पदाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया,लेकिन वह हर बार समस्या के को गंभीरता से नहीं लेते हैं। निवासियों ने सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट करने की मांग की है।
उनका कहना है कि जब तक स्ट्रक्चर ऑडिट नहीं होता। तब तक एओए की सच्चाई सामने नहीं आएगी। एओए की ओर से केवल पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। कहीं भी कोई भी मेंटेनेंस का कार्य नहीं कराया जा रहा हैं। सोसाइटी में दिन प्रतिदिन हालात खराब होते चले जा रहे हैं।