{"_id":"697685eadf222f8c840c1894","slug":"residents-of-the-society-staged-a-peaceful-protest-at-the-site-of-the-incident-noida-news-c-1-noi1095-3880319-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: घटना स्थल पर सोसाइटी के निवासियों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: घटना स्थल पर सोसाइटी के निवासियों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो है
युवराज की मौत वाले घटना स्थल पर पहुंचे नजदीकी सोसाइटी निवासी, शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन
-- -- -- --
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर 150 में हुई युवराज की मौत के बाद से आसपास की सोसाइटी निवासी युवराज के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। रविवार को उसी घटना स्थल पर आसपास के निवासियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
एस पार्कवे सोसाइटी निवासी सचिन लूथरा ने बताया कि सोसाइटी से घटना स्थल तक कैंडल मार्च करने के लिए एक दिन पहले पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। पुलिस ने अनुमति दे दी थी। हालांकि, रविवार को पुलिस प्रशासन ने कैंडल मार्च के लिए मना कर दिया। ऐसे में निवासियों को बहुत निराशा हुई और उन्होंने न्याय की मांग करने के लिए शाम को घटना स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। ऐसे में घटना स्थल पर शाम पांच बजे ऐस पार्कवे और समृद्धि लग्जीरिया सोसाइटी निवासी उपस्थित हुए और युवराज की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए न्याय की मांग की। इस मौके पर निगत हजीक, शांतनु गुप्ता, शशि यादव, सुनीत, नीरज यादव, विजय सूद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
युवराज की मौत वाले घटना स्थल पर पहुंचे नजदीकी सोसाइटी निवासी, शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन
माई सिटी रिपोर्टर
नोएडा। सेक्टर 150 में हुई युवराज की मौत के बाद से आसपास की सोसाइटी निवासी युवराज के लिए लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। रविवार को उसी घटना स्थल पर आसपास के निवासियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
एस पार्कवे सोसाइटी निवासी सचिन लूथरा ने बताया कि सोसाइटी से घटना स्थल तक कैंडल मार्च करने के लिए एक दिन पहले पुलिस से अनुमति मांगी गई थी। पुलिस ने अनुमति दे दी थी। हालांकि, रविवार को पुलिस प्रशासन ने कैंडल मार्च के लिए मना कर दिया। ऐसे में निवासियों को बहुत निराशा हुई और उन्होंने न्याय की मांग करने के लिए शाम को घटना स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। ऐसे में घटना स्थल पर शाम पांच बजे ऐस पार्कवे और समृद्धि लग्जीरिया सोसाइटी निवासी उपस्थित हुए और युवराज की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए न्याय की मांग की। इस मौके पर निगत हजीक, शांतनु गुप्ता, शशि यादव, सुनीत, नीरज यादव, विजय सूद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन