सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Run for Unity to be held from Bhim Stadium on October 31; DC issues necessary instructions

Noida News: 31 अक्तूबर को भीम स्टेडियम से रवाना होगी रन फॉर यूनिटी, डीसी ने दिए जरूरी निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा Updated Thu, 30 Oct 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन
Run for Unity to be held from Bhim Stadium on October 31; DC issues necessary instructions
विज्ञापन
भिवानी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर को भीम स्टेडियम से सुबह साढ़े छह बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को प्रबल करने का संदेश दिया जाएगा। इस दौड़ में जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, खिलाड़ियों, युवाओं, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आमजन के साथ सभी विभागाध्यक्ष और अधीनस्थ कर्मचारी भी भाग लेंगे। भिवानी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम और लोहारू में भी रन फॉर यूनिटी आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये रहेगा रूट
डीसी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं, जो क्रमशः दो और पांच किलोमीटर लंबे हैं। दो किलोमीटर का रूट भीम स्टेडियम से शुरू होकर चिड़ियाघर मोड़, शहीद भगत सिंह चौक, आईटीआई के सामने से होता हुआ वापस भीम स्टेडियम तक रहेगा। इस रूट पर बच्चे और बड़े दोनों प्रतिभागी दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं पांच किलोमीटर की दूरी वाला रूट भीम स्टेडियम से शुरू होकर हांसी गेट, जेबी गुप्ता अस्पताल के सामने से होते हुए चिड़ियाघर मोड़ से वापस स्टेडियम तक रहेगा। डीसी ने विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरदार पटेल की जयंती को सफल बनाएं।

ये रहेंगे अतिथि
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के लिए सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी को जिलास्तरीय कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नियुक्त किया गया है। इसके अलावा भिवानी में विधायक घनश्याम सर्राफ, लोहारू में पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल और बवानीखेड़ा में विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि मुख्य अतिथि रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed