{"_id":"690bb320c913ae5fac02d1de","slug":"sachin-from-bareka-defeated-ashish-from-haryana-and-won-a-prize-of-rs-51000-na-news-c-20-vns1056-1178800-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बरेका के सचिन ने हरियाणा के आशीष को चित कर जीता 51 हजार का ईनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बरेका के सचिन ने हरियाणा के आशीष को चित कर जीता 51 हजार का ईनाम
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कार्तिक पूर्णिमा पर शिवपुर के रामलीला मैदान में 102 साल से चली आ रही परंपरा के तहत कुश्ती प्रतियोगिता हुई। इसमें देशभर के 300 से ज्यादा पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहली बड़ी कुश्ती में बरेका के सचिन गिरी ने हरियाणा के आशीष पहलवान को चित कर 51,000 का इनाम दिया गया।
दूसरी बड़ी कुश्ती बरेका के अर्जुन पहलवान और हरियाणा के नीतीश पहलवान के बीच लड़ी गई, जिसमें नीतीश ने अर्जुन को मात देकर जीत दर्ज की। तीसरी कुश्ती आकाश अहरक और मोहित हरियाणा के बीच हुई जो काफी संघर्षपूर्ण रही और बराबरी पर छूटी। चौथी कुश्ती में चंदौली के संदीप पहलवान ने सुंदरम गोरखपुर को पटखनी देकर विजयी बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंगल में कुल 74 जोड़ी कुश्तियों का आयोजन किया गया, जिसमें युवा और अनुभवी पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रामचंद्र पहलवान, काशी यादव, रविंद्र मिश्रा, जीतू यादव पहलवान, मनोहर पहलवान मौजूद रहे।