{"_id":"6926f3edcfd8ad56980b8fce","slug":"sir-will-help-identify-infiltrators-hiding-in-the-country-kalraj-mishra-noida-news-c-23-1-lko1064-81503-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर से देश में छिपे घुसपैठियों की होगी पहचान : कलराज मिश्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर से देश में छिपे घुसपैठियों की होगी पहचान : कलराज मिश्र
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-- -- -- -- -- --
-नॉलेज पार्क 3 के आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ एसआईआर पर हुई विचार गोष्ठी
-पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र का स्वच्छता अभियान है
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-3 स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक विचार गोष्ठी हुई। इसमें पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि आयोग का यह कार्यक्रम लोकतंत्र का वास्तविक स्वच्छता अभियान है। यह स्वच्छता अभियान देश में छिपे बैठे उन घुसपैठियों को बाहर करने का है, जो देश में आकर छिप गए हैं और मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराया है। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधेश्याम चैरिटबल फांउडेशन की तरफ से किया गया।
मुख्यअतिथि कलराज मिश्र ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से भारत में रहने वाले और मतदाता सूची में शामिल होने वाले घुसपैठिये लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। उनकी पहचान जरूरी है। एसआईआर को बिहार में प्रयोग के तौर पर लागू हुआ था और अब इसे देशभर में लागू किया जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी का योगदान होना चाहिए। भारतीय होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में सही नाम शामिल रहें। आईटीएस समूह के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने कहा कि एसआईआर में जनता का सहयोग भी जरूरी है। बीएलओ घर-घर जाकर भारतीय व योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर रहे हैं। एसआईआर के बाद मतदाता सूची से सभी फर्जी नाम हट जाएंगे। मतदाता सूची वह नींव है, जिस पर भारतीय लोकतंत्र की संरचना टिकी है। जब यह नींव मजबूत होगी, तभी आपके वोट का मूल्य सुरक्षित रहेगा और जब वोट सुरक्षित रहेगा, तभी लोकतंत्र सशक्त, जीवंत और टिकाऊ बनेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि सही सूची, सही मत कोई नारा नहीं बल्कि हम सभी का संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर आईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर मयंक गर्ग, डीन डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. संजय यादव, डॉ. जया सिन्हा, डॉ. संध्या उमराव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Trending Videos
-नॉलेज पार्क 3 के आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ एसआईआर पर हुई विचार गोष्ठी
-पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र का स्वच्छता अभियान है
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-3 स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर एक विचार गोष्ठी हुई। इसमें पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि आयोग का यह कार्यक्रम लोकतंत्र का वास्तविक स्वच्छता अभियान है। यह स्वच्छता अभियान देश में छिपे बैठे उन घुसपैठियों को बाहर करने का है, जो देश में आकर छिप गए हैं और मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराया है। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधेश्याम चैरिटबल फांउडेशन की तरफ से किया गया।
मुख्यअतिथि कलराज मिश्र ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से भारत में रहने वाले और मतदाता सूची में शामिल होने वाले घुसपैठिये लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। उनकी पहचान जरूरी है। एसआईआर को बिहार में प्रयोग के तौर पर लागू हुआ था और अब इसे देशभर में लागू किया जा रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी का योगदान होना चाहिए। भारतीय होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में सही नाम शामिल रहें। आईटीएस समूह के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने कहा कि एसआईआर में जनता का सहयोग भी जरूरी है। बीएलओ घर-घर जाकर भारतीय व योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर रहे हैं। एसआईआर के बाद मतदाता सूची से सभी फर्जी नाम हट जाएंगे। मतदाता सूची वह नींव है, जिस पर भारतीय लोकतंत्र की संरचना टिकी है। जब यह नींव मजबूत होगी, तभी आपके वोट का मूल्य सुरक्षित रहेगा और जब वोट सुरक्षित रहेगा, तभी लोकतंत्र सशक्त, जीवंत और टिकाऊ बनेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि सही सूची, सही मत कोई नारा नहीं बल्कि हम सभी का संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर आईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर मयंक गर्ग, डीन डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. संजय यादव, डॉ. जया सिन्हा, डॉ. संध्या उमराव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन