{"_id":"62d86b7633d3e672044ef996","slug":"six-lakh-people-will-get-gangajal-seven-km-long-pipeline-will-be-laid-noida-news-noi660569179","type":"story","status":"publish","title_hn":"छह लाख लोगों को मिलेगा गंगाजल, सात किमी लंबी पाइपलाइन बिछेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छह लाख लोगों को मिलेगा गंगाजल, सात किमी लंबी पाइपलाइन बिछेगी
विज्ञापन


नोएडा। अपर गंगा कैनाल से नोएडा-गाजियाबाद के लिए 37.5 क्यूसेक गंगाजल आपूर्ति के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। गंगाजल आपूर्ति परियोजना के अगले चरण में एनएच-9 से नोएडा सेक्टर-69 और 118 तक 7 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे नोएडा में नए बसे 26 सेक्टरों में रहने वाले करीब छह लाख लोगों को गंगाजल की आपूर्ति होगी। पाइपलाइन बिछाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है। परियोजना पर करीब 35 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। प्राधिकरण के गंगाजल परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया में करीब एक माह लगेगा। इसके बाद एजेंसी चयन होने पर अधिकतम छह माह का समय दिया जाएगा है। परियोजना का काम तीन से चार माह में पूरा करा दिया जाएगा। इस पाइप लाइन से एनएच-9 से भूमिगत जलाशय सेक्टर-118 के अलावा भूमिगत जलाशय सेक्टर-69 को जोड़ा जाएगा। यहां गंगाजल एकत्र कर जलापूर्ति की जाएगी। फिलहाल इस परियोजना का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई
है।
इन सेक्टरों को होगा फायदा
गंगाजल की नई पाइपलाइन से सेक्टर-112, 113, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 128, 129, 130, 131, 133, 134, 135, 137, 143, 144, 145, 146, 147, 151 और 168 के निवासियों को फायदा होगा।
90 मिलियन लीटर पानी मिलेगा अतिरिक्त
नोएडा में फिलहाल दो पाइपलाइन से गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। इसमें एक 20 तो दूसरा 80 क्यूसेक की पाइपलाइन है। इससे 240 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी रोजाना देने का दावा किया जाता है। वहीं 37.5 क्यूसेक परियोजना के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति शुरू होने पर 90 मिलियन लीटर पानी अतिरिक्त मिलेगा। इससे यहां के लोगों को फायदा होगा।
37.5 क्यूसेक गंगाजल परियोजना एक नजर में
- उत्तर प्रदेश आवास विकास और नोएडा प्राधिकरण का वहन 25:75 का
- कुल लागत 304 करोड़
- डेडलाइन 31 दिसंबर
विज्ञापन
Trending Videos
है।
इन सेक्टरों को होगा फायदा
गंगाजल की नई पाइपलाइन से सेक्टर-112, 113, 115, 116, 117, 118, 119, 120, 121, 122, 128, 129, 130, 131, 133, 134, 135, 137, 143, 144, 145, 146, 147, 151 और 168 के निवासियों को फायदा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
90 मिलियन लीटर पानी मिलेगा अतिरिक्त
नोएडा में फिलहाल दो पाइपलाइन से गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। इसमें एक 20 तो दूसरा 80 क्यूसेक की पाइपलाइन है। इससे 240 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी रोजाना देने का दावा किया जाता है। वहीं 37.5 क्यूसेक परियोजना के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति शुरू होने पर 90 मिलियन लीटर पानी अतिरिक्त मिलेगा। इससे यहां के लोगों को फायदा होगा।
37.5 क्यूसेक गंगाजल परियोजना एक नजर में
- उत्तर प्रदेश आवास विकास और नोएडा प्राधिकरण का वहन 25:75 का
- कुल लागत 304 करोड़
- डेडलाइन 31 दिसंबर