{"_id":"68f7ebfc5e1c4021ca02bffa","slug":"the-jat-bhawan-resounded-with-chants-of-mother-kali-na-news-c-17-roh1020-748574-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: मां काली के जयघोष से गूंजा जाट भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: मां काली के जयघोष से गूंजा जाट भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन

28...जाट भवन में मां काली पूजा के अवसर पर मुख्य अतिथियों स्वामी कपिलपुरी व राजेश जैन का स्वागत
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। जाट भवन के सभागार में कार्तिक अमावस्या पर 20 व 21 अक्तूबर को दो दिवसीय सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन काली माता वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया। दीपावली पर सोमवार की मध्य रात को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा की गई। इस दौरान मां काली के जयघोष गूंजते रहे।
सोसाइटी के फाउंडर डॉ. अरविंदम रॉय व उपमिता रॉय ने बताया कि जन में बतौर मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के उप आचार्य एवं बाबा लक्ष्मणपुरी डेरा के महामंडलेश्वर कपिलपुरी महाराज, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल उपस्थित रहे।
कोलकाता से आए पंडित संजय कुमार चक्रवर्ती ने मां काली का पूजन कराया। मंगलवार को दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत पूजा के आरंभ से हुई और दोपहर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। उप प्रधान अतुल वर्मा व श्याम कौशिक, सचिव विरेंद्र राठी, सह सचिव सतीश जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अशिम मित्तल, अंजन इंद्रा, डॉ. शांतनु सामेंता, अमन कुमार, यशपाल बुद्धिराजा, सुनील पाल, विजय सिक्का मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मां काली की दिव्य प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन किया गया।

Trending Videos
रोहतक। जाट भवन के सभागार में कार्तिक अमावस्या पर 20 व 21 अक्तूबर को दो दिवसीय सार्वजनिक काली पूजा का आयोजन काली माता वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया। दीपावली पर सोमवार की मध्य रात को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा की गई। इस दौरान मां काली के जयघोष गूंजते रहे।
सोसाइटी के फाउंडर डॉ. अरविंदम रॉय व उपमिता रॉय ने बताया कि जन में बतौर मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के उप आचार्य एवं बाबा लक्ष्मणपुरी डेरा के महामंडलेश्वर कपिलपुरी महाराज, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोलकाता से आए पंडित संजय कुमार चक्रवर्ती ने मां काली का पूजन कराया। मंगलवार को दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत पूजा के आरंभ से हुई और दोपहर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। उप प्रधान अतुल वर्मा व श्याम कौशिक, सचिव विरेंद्र राठी, सह सचिव सतीश जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अशिम मित्तल, अंजन इंद्रा, डॉ. शांतनु सामेंता, अमन कुमार, यशपाल बुद्धिराजा, सुनील पाल, विजय सिक्का मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मां काली की दिव्य प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन किया गया।