सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   The traffic jam caused a five-minute journey to take five hours.

Noida News: जाम ने उलझाया, पांच मिनट के सफर में पाैन घंटे लगे

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
The traffic jam caused a five-minute journey to take five hours.
टाटमिल पुल पर लगा जाम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर। शहर के बड़े बाजारों से लेकर मुख्य चौराहे तक सोमवार को जाम रहे। गुरुनानक कॉलेज के पास से मरियमपुर तक आने में जिस सड़क पर बामुश्किल पांच मिनट लगते हैं सोमवार को लोगों को करीब 45 मिनट तक जूझना पड़ा। सड़क पर चल रहे सीवर लाइन के मरम्मत कार्य के चलते लोगों ने जिन वैकल्पिक मार्गों को चुना वहां भी जाम लग गया। ऐसे हालत बने कि जेके मंदिर की तरफ से चेन फैक्टरी चौराहे तक आने में लोगों को काफी देर जाम लगा रहा।


दोपहर के वक्त स्कूली बच्चों की वैन व रिक्शा भी जाम में फंसने से बच्चे भी परेशान हुए। हालांकि, जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे लेकिन सड़कों पर यातायात के बढ़े लोड को संभाल पाने में उनके भी पसीने छूटते रहे। वीआईपी रोड पर स्कूल की छुट्टी होने से मर्चेंट चैंबर तिराहे से लेकर आगे पीछे तक वीआईपी रोड पर जाम के हालात बने। हालांकि करीब एक घंटे तक तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। शाम को शहर के प्रमुख बाजारों नवीन मार्केट, फूलबाग, चुन्नीगंज, गोविंदनगर, नयागंज, स्वरूपनगर, लाजपतनगर, नवाबगंज, लालबंगला, गुमटी, शास्त्रीनगर,पीरोड, सीसामऊ और कल्याणपुर में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। सड़कों पर बढ़े वाहन और खरीदारी के लिए निकले लोगों के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी रही। नवीन मार्केट, बिरहाना रोड और हूलागंज की गलियों में दोपहिया वाहन चालकों की अवैध पार्किंग ने मुसीबत बढ़ा दी। कई जगहों पर ई-रिक्शा चालकों ने सड़क के बीच ही वाहन खड़े कर दिए जिससे घंटों तक रेंग-रेंगकर जाम में लोगों को जूझना पड़ा। शाम होते-होते फुटपाथ और सड़क को खड़े ठेलिया दुकानदारों के कारण स्थिति और बिगड़ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

झकरकटी पर बसों की अराजकता का आलम यह था कि पुल पर तीन सौ मीटर के दायरे में 18 बसें खड़ी थीं। जाम में फंसकर परेशान वाहन चालकों ने यातायात पुलिस की लापरवाही पर काफी नाराजगी जताई। वहीं, कानपुर-सागर हाईवे, भौंती से नौबस्ता जाने वाले मार्ग पर, रामादेवी पर जाम में फंसकर लोग परेशान हुए। मूलगंज चौराहा, लाटूश रोड, नई सड़क, बिजली रोड, एक्सप्रेस रोड, टाटमिल, झकरकटी पुल, नयागंज जनरलगंज जबरदस्त जाम रहा।

कोट
त्योहार को देखते हुए 18 अक्तूबर से शहर के मुख्य बाजारों के लिए डायवर्जन लागू किया जाएगा। जाम रोकने को कल्याणपुर में पीक ऑवर में कामर्शियल वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया है। - अर्चना सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक



-----
अपील- बाजारों में वाहनों को अनावश्यक न लाएं

कमिश्नरी पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहनों को बाजारों तक न लाएं और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। इसके बावजूद कई स्थानों पर लोग सड़कों पर ही वाहन खड़े कर खरीदारी करने निकल जाते हैं जिससे जाम की समस्या और गहरी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed