{"_id":"690269a5fc9cccf6e409ee7b","slug":"while-returning-home-from-the-farm-the-bike-collided-with-a-tree-the-driver-died-on-the-way-na-news-c-125-1-shsr1009-141795-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: खेत से घर लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, चालक ने रास्ते में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: खेत से घर लौटते समय पेड़ से टकराई बाइक, चालक ने रास्ते में तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। भिवानी-महम मार्ग पर मंगलवार देर रात खेत से घर लौटते समय बाइक पेड़ से टकराने से 30 वर्षीय अवतार की मौत हो गई। हादसा रात करीब दो बजे उस वक्त हुआ जब बाइक का संतुलन अचानक ब्रेकर पर बिगड़ गया।
गंभीर रूप से घायल अवतार को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक तोशाम बाईपास स्थित पीर कॉलोनी का निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही गुजरानी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सीताराम मौके पर पहुंचे और बुधवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई संजय के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज किया है।
संजय ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई अवतार महम रोड स्थित खेत में काम करने गया था। काम खत्म करने के बाद देर रात करीब दो बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अवतार की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक अवतार तीन बच्चों का पिता था जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। वह खेती-बाड़ी कर परिवार का गुजारा करता था।
गंभीर रूप से घायल अवतार को परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक तोशाम बाईपास स्थित पीर कॉलोनी का निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही गुजरानी पुलिस चौकी के जांच अधिकारी सीताराम मौके पर पहुंचे और बुधवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई संजय के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई अवतार महम रोड स्थित खेत में काम करने गया था। काम खत्म करने के बाद देर रात करीब दो बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में ब्रेकर पर बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अवतार की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक अवतार तीन बच्चों का पिता था जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। वह खेती-बाड़ी कर परिवार का गुजारा करता था।