सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   North East Delhi riots accused Ishrat Jahan shifted to another cell after her complaint

दिल्ली दंगा: कैदियों द्वारा मारपीट की शिकायत के बाद इशरत जहां को दूसरी बैरक में किया गया शिफ्ट 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Wed, 23 Dec 2020 10:34 PM IST
विज्ञापन
North East Delhi riots accused Ishrat Jahan shifted to another cell after her complaint
इशरत जहान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

दिल्ली दंगे के मामले में मंडोली जेल में बंद पूर्व पार्षद इशरत जहां को दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है। जेल अधिकारियों ने अदालत को यह जानकारी दी। गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जेल में बंद इशरत ने जेल में अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था। इशरत का यह भी कहना था कि जेल में उसे आतंकी पुकारा जाता है। कैदी कैंटीन के लिए उससे पैसे मांगते हैं।

Trending Videos


कड़कड़डूमा अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन ने अदालत को बताया कि इशरत जहां से मारपीट करने वाले दोषियों का पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिकायतकर्ता को दूसरी बैरक में शिफ्ट करने के अलावा उनकी सुरक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं पूर्व निगम पार्षद के वकील ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही मामले को महानिदेशक जेल के संज्ञान में लाने का आग्रह किया। इशरत जहां ने आरोप लगाया था कि जेल में अप्रिय गतिविधियों में लिप्त दो महिला कैदियों ने उससे मारपीट की है। एक महीने में दूसरी बार उसके साथ ऐसा हुआ है। 

अदालत ने मंगलवार को ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। अदालत ने कहा था कि जेल में मारपीट एक गंभीर मामला है और हर कैदी की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। वहीं अदालत ने मामले में अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed