Indian Railways: नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, संचालन आज और कल
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपने X पोस्ट में बताया कि नॉर्दर्न रेलवे जम्मू और कश्मीर में पवित्र तीर्थस्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दो दिनों, 12 और 13 दिसंबर, 2025 को स्पेशल ट्रेन 04081/04082 चलाएगी।
विस्तार
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपने X पोस्ट में बताया कि नॉर्दर्न रेलवे जम्मू और कश्मीर में पवित्र तीर्थस्थल पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दो दिनों, 12 और 13 दिसंबर, 2025 को स्पेशल ट्रेन 04081/04082 चलाएगी।
ट्रेन नंबर 04081 नई दिल्ली से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे कटरा पहुंचेगी। यह सेवा अपने अंतिम गंतव्य पर पहुंचने से पहले पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू और शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। व्यापक मांग के बाद, भारतीय रेलवे ने सर्दियों के मौसम में फ्लाइट रद्द होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने के बीच सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाना शुरू कर दिया है।
ये सेवाएं, जो पिछले हफ्ते शुरू हुई थीं, सुचारू यात्रा को सपोर्ट करने और रेल यात्राओं की बढ़ती मांग के बीच पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए तीन दिनों तक चलने वाली थीं। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 14 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाईं।
इनमें ट्रेन नंबर 01413/01414 पुणे-बेंगलुरु-पुणे; 01409/01410 पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे; 01019/01020 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT)-मडगांव-LTT; 01077/01078 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)-हज़रत निज़ामुद्दीन-CSMT; 01015/01016 LTT-लखनऊ-LTT; 01012/01011 नागपुर-CSMT-नागपुर; 05587/05588 गोरखपुर-LTT-गोरखपुर; और 08245/08246 बिलासपुर-LTT-बिलासपुर शामिल हैं।
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने हाल ही में फ्लाइट कैंसिल होने के बाद मांग में बढ़ोतरी को संभालने के लिए स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई है। इनमें ट्रेन नंबर 08073/08074 संतरागाछी-येलाहंका-संतरागाछी, ट्रेन नंबर 02870/02869 हावड़ा-CSMT-हावड़ा स्पेशल, और ट्रेन नंबर 07148/07149 चेरलापल्ली-शालीमार-चेरलापल्ली शामिल हैं।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए, साउथ सेंट्रल रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है - ट्रेन नंबर 07148 चेरलापल्ली से शालीमार, ट्रेन नंबर 07146 सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर, और ट्रेन नंबर 07150 हैदराबाद से मुंबई LTT।
ईस्टर्न रेलवे हावड़ा, सियालदह और बड़े डेस्टिनेशन के बीच स्पेशल ट्रेन सर्विस चला रहा है। ट्रेन नंबर 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल, ट्रेन नंबर 03127/03128 सियालदह-LTT-सियालदह स्पेशल।
वेस्टर्न रेलवे यात्रा की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में दो बार) शामिल है, जो 9 से 30 दिसंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से और 10 से 31 दिसंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को भिवानी से चलेगी, कुल 14 ट्रिप।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.