सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   250 acres of land barren due to waterlogging in fields

Nuh News: खेतों में जलभराव से 250 एकड़ भूमि बंजर

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
नगीना। नगीना खंड के गांव नांगल शाहपुर, करहेड़ी सहित आसपास के कई गांवों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। हालात इतने खराब हैं कि करीब 250 एकड़ कृषि भूमि पर इस वर्ष एक दाना भी नहीं उग सका।
जलभराव के कारण दर्जनों किसान आर्थिक संकट और आजीविका के संकट से जूझ रहे हैं। नागल शाहपुर गांव के पूर्व सरपंच इब्राहिम, रुक्कन, रहमु, लियाकत, साहुन, अशरफ, जफरू, निजरा, जाकिर, असदुद्दीन, इकबाल, बशीर, रशीद सहित अन्य किसानों तथा करहेड़ी गांव के धर्मवीर, फखरुद्दीन (सरपंच), हक्कू, कासिम, रोशन ने बताया कि खेतों में लगातार पानी भरे रहने के कारण इस बार फसल बोना ही संभव नहीं हो सका। किसानों का कहना है कि जलभराव से मिट्टी की उर्वरता भी प्रभावित हो रही है, जिससे भविष्य की खेती पर भी संकट मंडरा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

किसानों ने बताया कि उन्होंने जल निकासी की मांग को लेकर संबंधित विभागों और अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक शिकायतें दीं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन की अनदेखी से किसानों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि फसल न होने से उनके सामने भोजन और बच्चों की पढ़ाई तक का संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की स्थायी व्यवस्था कराने तथा फसल नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।
इस संबंध में फिरोजपुर झिरका के एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने कहा कि उनके पास अभी तक किसानों की कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है, फिर भी वह मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर किसानों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
फोटो: खेतों में जमा बरसाती पानी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed