{"_id":"692d9fc76ad54e76530125d3","slug":"one-stole-the-vehicles-the-other-repaired-the-vehicles-and-sold-them-two-arrested-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-114616-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: एक चुराता, दूसरा गाड़ियाें को सुधाकर बेचता था, दो अरेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: एक चुराता, दूसरा गाड़ियाें को सुधाकर बेचता था, दो अरेस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल से निकलने के बाद मकैनिक के साथ मिलकर गाड़ी चुराने वाला अरेस्ट
-पस्चिम जिला वाहन चोरी निरोधक शाखा ने पकड़ा
-चेसिस नंबर और अन्य फेरबदल कर एक और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेचते थे
-पुलिस ने हुडई क्रेटा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली से वाहनों की चुराकर उसे दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेचने वाले चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पश्चिम जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी जेल से निकलने के बाद वारदात को अंजाम दे रहा था। पहचान 44 साल के रोहतक हरियाणा निवासी सुनील उर्फ बंटी और उत्तम नगर निवासी अनीस अहमद के रूप में हुई है। वाहनों चोरी के बाद अनीस उसका चेसिस नंबर बदलकर उसे बेच देता था। इनके कब्जे से पुलिस ने हुंडई क्रेटा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 29 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी में शामिल सुनील जेल से निकलने के बाद फिर से वाहन चोरी करने लगा है। रीक्षक मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसपर निगरानी बढ़ाई। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह चोरी की वाहन बेचने के लिए गुरुग्राम सेक्टर-26 आने वाला है। जहां से पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में सुनील ने विकासपुरी से एक और बेगमपुर से दो वाहन चुराने की बात कबूल की। उसने बताया कि वाहन चोरी करने के बाद पेशे से मैकेनिक अनीस को वह गाड़ियां सौंप देता था। जो अपने वर्कशॉप में चोरी के वाहनों के चेचिस नंबर अन्य फेरबदल कर उसका हुलिया बदल देता था। बाद में वह इन वाहनों को वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक से दो लाख में बेच देता थे। पुलिस ने शिव एन्क्लेव में छापा मारकर अनीस को गिरफ्तार कर लिया।
पब्लिक पार्किंग में खड़े वाहनों को बनाता था निशाना
सुनील रिहायशी कालोनियों और पब्लिक पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को निशाना बनाता था। वह नकली चाबियों और लॉक-पिकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर गाड़ियों को खोलकर उसे ले जाता था। कुछ दिन उसे अपने पास रखने के बाद वह उसे अनीस को दे देता था। नकली प्लेट्स और चेसिस से छेड़छाड़ करके गाड़ियों की पहचान बदल देता था। उसके बाद वह गाड़ियों को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेच देते थे।
Trending Videos
-पस्चिम जिला वाहन चोरी निरोधक शाखा ने पकड़ा
-चेसिस नंबर और अन्य फेरबदल कर एक और दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेचते थे
-पुलिस ने हुडई क्रेटा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली से वाहनों की चुराकर उसे दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेचने वाले चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पश्चिम जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी जेल से निकलने के बाद वारदात को अंजाम दे रहा था। पहचान 44 साल के रोहतक हरियाणा निवासी सुनील उर्फ बंटी और उत्तम नगर निवासी अनीस अहमद के रूप में हुई है। वाहनों चोरी के बाद अनीस उसका चेसिस नंबर बदलकर उसे बेच देता था। इनके कब्जे से पुलिस ने हुंडई क्रेटा और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 29 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरी में शामिल सुनील जेल से निकलने के बाद फिर से वाहन चोरी करने लगा है। रीक्षक मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसपर निगरानी बढ़ाई। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह चोरी की वाहन बेचने के लिए गुरुग्राम सेक्टर-26 आने वाला है। जहां से पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में सुनील ने विकासपुरी से एक और बेगमपुर से दो वाहन चुराने की बात कबूल की। उसने बताया कि वाहन चोरी करने के बाद पेशे से मैकेनिक अनीस को वह गाड़ियां सौंप देता था। जो अपने वर्कशॉप में चोरी के वाहनों के चेचिस नंबर अन्य फेरबदल कर उसका हुलिया बदल देता था। बाद में वह इन वाहनों को वह दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक से दो लाख में बेच देता थे। पुलिस ने शिव एन्क्लेव में छापा मारकर अनीस को गिरफ्तार कर लिया।
पब्लिक पार्किंग में खड़े वाहनों को बनाता था निशाना
सुनील रिहायशी कालोनियों और पब्लिक पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को निशाना बनाता था। वह नकली चाबियों और लॉक-पिकिंग टूल्स का इस्तेमाल कर गाड़ियों को खोलकर उसे ले जाता था। कुछ दिन उसे अपने पास रखने के बाद वह उसे अनीस को दे देता था। नकली प्लेट्स और चेसिस से छेड़छाड़ करके गाड़ियों की पहचान बदल देता था। उसके बाद वह गाड़ियों को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बेच देते थे।