{"_id":"695545487d026065a30166ec","slug":"racket-selling-fake-branded-household-products-busted-in-delhi-ncr-four-arrested-delhi-ncr-news-c-340-1-del1004-118318-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर में ब्रांड का नकली घरेलू उत्पाद बेचने वाला रैकेट बेनकाब, चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर में ब्रांड का नकली घरेलू उत्पाद बेचने वाला रैकेट बेनकाब, चार गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
नकली लेबल लगाकर घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक सहित सामान बेचने का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में लोकप्रिय ब्रांडों के नकली लेबल लगाकर घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक सहित ब्रांड का नकली घरेलू उत्पादों के निर्माण, भंडारण और बिक्री में शामिल एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों नितिन कुमार, रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुर्जर और मुजाहिद कार्तिक को गिरफ्तार किया है। उत्तम नगर और कंझावला औद्योगिक क्षेत्र से नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकली खाद्य और बड़ी मात्रा में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी)की बरामदगी की गई।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने एक बयान में बताया कि आरोपियों नीतिन कुमार (38), रजत सिंघल (38), सुरेंद्र गुज्जर (45) और मुजाहिद (38) को पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में नकली उत्पादों की खेप प्राप्त करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने बताया कि यह रैकेट जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा था और बाजार में नकली खाद्य एवं एफएमसीजी उत्पादों की आपूर्ति कर कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था।
पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर उत्तम नगर में मेट्रो पिलर नंबर 680 के पास निगरानी की गई। सूचना में कहा कि एक गिरोह बड़े पैमाने पर ब्रांड के नकली सामान की बिक्री में शामिल है। पुलिस के अनुसार करीब दोपहर 2.15 बजे संदिग्धों को उन वाहनों के साथ रोका गया, जिनमें कथित नकली सामान लदा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वाहनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए, जिनमें विभिन्न ब्रांड नामों वाले 1,100 लीटर से अधिक नकली घी, पाचन पाउडर के 8,640 सैशे, मच्छर भगाने वाले 1,200 यूनिट, 1,152 कॉस्मेटिक उत्पाद और करीब 3,000 किलोग्राम नकली आयोडीन युक्त नमक शामिल है।
नमूने लेकर शेष सामान को सील कर जब्त किया गया। संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने बाद में पुष्टि की कि बरामद सभी उत्पाद नकली थे। उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नीतिन कुमार ने खुलासा किया कि कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में नकली घी बनाने की एक अवैध इकाई संचालित हो रही थी। इसके बाद वहां छापेमारी की गई, जिसमें नकली घी, पैकिंग और सीलिंग मशीनें, जाली रैपर और निर्माण में इस्तेमाल होने वाला अन्य कच्चा माल बरामद किया गया। इस इकाई के संचालन के लिए कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं किए गए।
परिसरों में तलाशी ली गई
पुलिस ने बताया कि निलोठी एक्सटेंशन और निहाल विहार स्थित परिसरों पर भी तलाशी ली गई, जहां नकली आयोडीन युक्त नमक का अवैध भंडारण और दोबारा पैकिंग की जा रही थी। इन स्थानों से जाली लेबल लगे बोरों में पैक करीब 2,000 किलोग्राम नकली नमक बरामद हुआ। साथ ही वजन करने, सील करने और सिलाई की मशीनों सहित बड़ी मात्रा में खाली ब्रांडेड पाउच भी जब्त किए गए।
ब्रांड के खाली पैकेट को करते थे इकट्ठा
पुलिस के अनुसार आरोपी एक सुव्यवस्थित सप्लाई चेन के तहत काम कर रहे थे। वे लोकप्रिय ब्रांडों के खाली टिन, नकली रैपर और पैकिंग सामग्री जुटाते थे। मिलावटी कच्चे माल से नकली घी तैयार कर उसे जाली लेबल लगाकर पैक किया जाता था, जबकि अन्य नकली उत्पाद अलग-अलग अवैध इकाइयों से मंगाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि यह सामान पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न गोदामों में रखा जाता था और संदेह से बचने के लिए टेम्पो और डिलीवरी एजेंटों के जरिए स्थानीय बाजारों में असली उत्पादों से सस्ती दरों पर बेचा जाता था।
दिल्ली और हरियाणा में पहले से भी दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार, स्नातक नीतिन कुमार पिछले एक दशक से घरेलू सामान की थोक आपूर्ति से जुड़ा रहा है और उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में पहले से भी मामले दर्ज हैं। रजत सिंघल और सुरेंद्र गुज्जर भी साप्ताहिक बाजारों के माध्यम से थोक और खुदरा व्यापार में शामिल थे, जबकि मुजाहिद नकली मच्छर भगाने वाले और कॉस्मेटिक उत्पादों के निर्माण व आपूर्ति में संलिप्त था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में लोकप्रिय ब्रांडों के नकली लेबल लगाकर घी, ईनो, ऑल आउट, वीट और टाटा नमक सहित ब्रांड का नकली घरेलू उत्पादों के निर्माण, भंडारण और बिक्री में शामिल एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों नितिन कुमार, रजत सिंघल उर्फ चिंटू, सुरेंद्र गुर्जर और मुजाहिद कार्तिक को गिरफ्तार किया है। उत्तम नगर और कंझावला औद्योगिक क्षेत्र से नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकली खाद्य और बड़ी मात्रा में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी)की बरामदगी की गई।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने एक बयान में बताया कि आरोपियों नीतिन कुमार (38), रजत सिंघल (38), सुरेंद्र गुज्जर (45) और मुजाहिद (38) को पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में नकली उत्पादों की खेप प्राप्त करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने बताया कि यह रैकेट जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा था और बाजार में नकली खाद्य एवं एफएमसीजी उत्पादों की आपूर्ति कर कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर उत्तम नगर में मेट्रो पिलर नंबर 680 के पास निगरानी की गई। सूचना में कहा कि एक गिरोह बड़े पैमाने पर ब्रांड के नकली सामान की बिक्री में शामिल है। पुलिस के अनुसार करीब दोपहर 2.15 बजे संदिग्धों को उन वाहनों के साथ रोका गया, जिनमें कथित नकली सामान लदा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वाहनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किए, जिनमें विभिन्न ब्रांड नामों वाले 1,100 लीटर से अधिक नकली घी, पाचन पाउडर के 8,640 सैशे, मच्छर भगाने वाले 1,200 यूनिट, 1,152 कॉस्मेटिक उत्पाद और करीब 3,000 किलोग्राम नकली आयोडीन युक्त नमक शामिल है।
नमूने लेकर शेष सामान को सील कर जब्त किया गया। संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों ने बाद में पुष्टि की कि बरामद सभी उत्पाद नकली थे। उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नीतिन कुमार ने खुलासा किया कि कंझावला औद्योगिक क्षेत्र में नकली घी बनाने की एक अवैध इकाई संचालित हो रही थी। इसके बाद वहां छापेमारी की गई, जिसमें नकली घी, पैकिंग और सीलिंग मशीनें, जाली रैपर और निर्माण में इस्तेमाल होने वाला अन्य कच्चा माल बरामद किया गया। इस इकाई के संचालन के लिए कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं किए गए।
परिसरों में तलाशी ली गई
पुलिस ने बताया कि निलोठी एक्सटेंशन और निहाल विहार स्थित परिसरों पर भी तलाशी ली गई, जहां नकली आयोडीन युक्त नमक का अवैध भंडारण और दोबारा पैकिंग की जा रही थी। इन स्थानों से जाली लेबल लगे बोरों में पैक करीब 2,000 किलोग्राम नकली नमक बरामद हुआ। साथ ही वजन करने, सील करने और सिलाई की मशीनों सहित बड़ी मात्रा में खाली ब्रांडेड पाउच भी जब्त किए गए।
ब्रांड के खाली पैकेट को करते थे इकट्ठा
पुलिस के अनुसार आरोपी एक सुव्यवस्थित सप्लाई चेन के तहत काम कर रहे थे। वे लोकप्रिय ब्रांडों के खाली टिन, नकली रैपर और पैकिंग सामग्री जुटाते थे। मिलावटी कच्चे माल से नकली घी तैयार कर उसे जाली लेबल लगाकर पैक किया जाता था, जबकि अन्य नकली उत्पाद अलग-अलग अवैध इकाइयों से मंगाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि यह सामान पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न गोदामों में रखा जाता था और संदेह से बचने के लिए टेम्पो और डिलीवरी एजेंटों के जरिए स्थानीय बाजारों में असली उत्पादों से सस्ती दरों पर बेचा जाता था।
दिल्ली और हरियाणा में पहले से भी दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार, स्नातक नीतिन कुमार पिछले एक दशक से घरेलू सामान की थोक आपूर्ति से जुड़ा रहा है और उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में पहले से भी मामले दर्ज हैं। रजत सिंघल और सुरेंद्र गुज्जर भी साप्ताहिक बाजारों के माध्यम से थोक और खुदरा व्यापार में शामिल थे, जबकि मुजाहिद नकली मच्छर भगाने वाले और कॉस्मेटिक उत्पादों के निर्माण व आपूर्ति में संलिप्त था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।