सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Rain in Delhi NCR Drizzle in Delhi NCR made the weather pleasant brought relief from heavy rain

Rain in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, गरज और चमक के साथ राजधानी में बारिश की संभावना

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 14 Mar 2025 04:18 PM IST
सार

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 

विज्ञापन
Rain in Delhi NCR Drizzle in Delhi NCR made the weather pleasant brought relief from heavy rain
हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है, कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी हुई है। कई इलाकों में हल्की बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है।  

Trending Videos

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अनुसार अब 14 मार्च से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है। इस हल्की बारिश के कारण 16 मार्च से 18 मार्च तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। गाजियाबाद के कुछ इलाकों में बारिश हुई।



इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को दिन भर आंशिक बादल छाए रहे। इसके बावजूद बढ़ते तापमान पर ब्रेक नहीं लगा। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का दूसरा सबसे अधिक तापमान रहा। इससे पहले 11 मार्च को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ने के कारण सुबह भी गर्म रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

तीन दिन बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के अनुसार अब 14 मार्च से 16 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है। इस हल्की बारिश के कारण 16 मार्च से 18 मार्च तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। 17 मार्च को तो अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री के बीच रहेगा। 18 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा और इस कारण तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 19 मार्च तक अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed