Rain in Delhi-NCR: लगातार दूसरे दिन हुई बारिश, अभी दो दिन और होगी; ठंड से छूटी कंपकंपी; अब कोहरा करेगा परेशान
बीते सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश मंगलवार शाम को भी हुई। मंगलवार को दिन भर कोहरे और ठंडी हवाओं ने परेशान किया।
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। अब घने कोहरे व दो दिन बारिश के लिए तैयार रहें। उत्तर पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 दिसंबर रात से हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं 27 दिसंबर को बारिश व तेज हवा चलेगी। वहीं 27 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग ने 25 व 27 दिसंबर के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि बारिश के होने के बाद भी ज्यादा ठिठुरन नहीं रहेगी। इस सप्ताह में दो दिन न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बीते सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश मंगलवार शाम को भी हुई। मंगलवार को दिन भर कोहरे और ठंडी हवाओं ने परेशान किया। इस पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी देखी गई। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 00.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नरेला में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.5, आयानगर में 19.6, पूसा में 19.7 और नजफगढ़ में 19.8 दर्ज किया गया। बाकी इलाकों में तापमान 20 डिग्री से अधिक ही दर्ज हुआ। मंगलवार शाम मौसम ने फिर करवट ली और बादलों की गरज के साथ बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। विभाग के अनुसार 25 व 26 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि 27 व 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20-21 और न्यूनतम तापमान के 12 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 29 दिसंबर से तापमान के लुढ़कने की संभावना विभाग ने जताई है।
अधिकतम तापमान: 20.8 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 9.9 डिग्री सेल्सियस
25 दिसंबर को सूर्यास्त: शाम 5:32 मिनट
26 दिसंबर को सूर्योदय: सुबह 7:12 मिनट
बारिश के बाद भी हवा की हालत बेहद खराब, एक्यूआई 369 दर्ज
राजधानी में सोमवार को हुई बारिश से प्रदूषण का असर कम हुआ है, लेकिन अब भी बेहद खराब श्रेणी में है। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 दर्ज किया गया। इसमें सोमवार के मुकाबले 37 सूचकांक की गिरावट दर्ज हुई। सुबह के समय आसमान में धुंध के साथ स्मॉग की चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर कम होने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी से राहत मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।
मंगलवार सुबह से ही कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन आसमान में स्मॉग की चादर लिपटी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शाम को हवा की चाल छह किलोमीटर रही। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.163, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.109, सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 0.797 और निर्माण कार्यों से होने वाली प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.44 फीसदी रही।
मुंडका, नजफगढ़ समेत पांच इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज
मुंडका, नजफगढ़ समेत पांच इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा, सिरी फोर्ट समेत 27 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार, चांदनी चौक समेत दो इलाकों में एक्यूआई खराब और दिलशाद गार्डन में सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहा। एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित रहा। शुक्रवार को हवा उत्तर दिशा की ओर से चलेंगी। इस दौरान हवा की चाल चार किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं, सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
दिल्ली-------369
गुरुग्राम-------332
नोएडा--------269
गाजियाबाद-----255
ग्रेटर नोएडा----230
फरीदाबाद-----205
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
-मुंडका------------425
-नेहरू नगर---------409
-नजफगढ़----------408
-वजीरपुर-----------403
-रोहिणी------------402
-जहांगिरपुरी---------467
-सिरीफोर्ट-----------400
-अशोक विहार--------399
-आरके पुरम---------394
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)