{"_id":"5d1ef7b18ebc3e3cd94bfa44","slug":"rain-lashes-parts-of-delhi-ncr","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 05 Jul 2019 12:39 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, साथ ही भीषण गर्मी से राहत मिली है। कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से पानी भर गया।
शुक्रवार सुबह से ही काले बादले छाए हुए थे। इससे पहले मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार को बारिश की बूंदों ने भीषण गर्मी से राहत दी। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 38.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.6 डिग्री दर्ज किया गया।
दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई जबकि कुछ इलाके बारिश का इंतजार करते ही रह गए। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार या शनिवार तक मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना कम है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे। सुबह धूप व बादलों की लुकाछिपी चलती रही, लेकिन 11 बजे के बाद घने बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चली।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह से ही काले बादले छाए हुए थे। इससे पहले मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार को बारिश की बूंदों ने भीषण गर्मी से राहत दी। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 38.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.6 डिग्री दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई जबकि कुछ इलाके बारिश का इंतजार करते ही रह गए। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार या शनिवार तक मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना कम है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहे। सुबह धूप व बादलों की लुकाछिपी चलती रही, लेकिन 11 बजे के बाद घने बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चली।
कुछ देर बाद कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई तो कुछ इलाकों में फुहारें भी नहीं पड़ी। अधिकतम आर्द्रता 85 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश का यह दौर आठ जुलाई तक रहेगा।
इससे उमस बढ़ेगी। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं।
इससे उमस बढ़ेगी। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां बन रही हैं।