{"_id":"65abf1f5fcf12315e505c958","slug":"republic-day-mock-drill-at-delhi-airport-regarding-republic-day-security-2024-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 20 Jan 2024 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और एजेंसियां अलर्ट हैं। शनिवार को इसी सिलसिले में दिल्ली हवाई अड्डा पर मॉक ड्रिल हुई। हवाई अड्डे में तीन आतंकी घुसे थे। साथ ही यात्री को बंधक बनाया।

गणतंत्र दिवस
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है। शनिवार को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने सुरक्षा को जांचने के लिए टर्मिनल तीन के आगमन क्षेत्र में संयुक्त आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल अभ्यास किया। इसमें स्थानीय पुलिस के अलावा सीआईएसएफ, एनएसजी, स्वाट और एटीएस की टीम ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन
Trending Videos
एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि शनिवार शाम को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके तहत तीन आतंकियों के परिसर में घुसने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। सुरक्षा कर्मियों ने टर्मिनल तीन के आगमन गेट पर ही एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं दो आतंकी दो लोगों को बंधक बनाकर अंदर घुस गए। स्थानीय पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद एनएसजी और स्वाट के कमांडो ने मोर्चा संभाला और सावधानी पूर्वक अंदर प्रवेश कर दोनों आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान कमांडो ने यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल काफी सफल रहा। इस दौरान समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता का परिचय दिया।