{"_id":"6593d94e1909fa9bc102a430","slug":"sandeep-dixit-sarcasm-on-cm-bhagwant-mann-s-statement-2024-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: सीएम मान के बयान पर संदीप दीक्षित का कटाक्ष, बोले- पार्टी के कुछ नेता जेल जाने को तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: सीएम मान के बयान पर संदीप दीक्षित का कटाक्ष, बोले- पार्टी के कुछ नेता जेल जाने को तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 02 Jan 2024 03:07 PM IST
सार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इन्हें बड़े गठबंधन के तौर तरीकों के बारे में नहीं पता है। पार्टी के कुछ नेता जेल जाने को तैयार हैं।
विज्ञापन
संदीप दीक्षित
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं। इन्हें उसकी समझ नहीं है। आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ में मिलती है। ऐसी कौन सी पार्टी है जिसका 40 फीसदी नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो।
Trending Videos
#WATCH दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "...बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं इन्हें(AAP) उसकी समझ नहीं है... आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ में मिलती है। ऐसी कौन सी पार्टी है… pic.twitter.com/oSpDYS27Si
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024विज्ञापन