{"_id":"68fef1818459c6919308ccdc","slug":"second-phase-of-mist-sprayer-project-begins-in-capital-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धूल से मिलेगा छुटकारा: दिल्ली में लगे 'मिस्ट स्प्रेयर', ऐसे होगा जलकणों का छिड़काव, जानें क्या NDMC का प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धूल से मिलेगा छुटकारा: दिल्ली में लगे 'मिस्ट स्प्रेयर', ऐसे होगा जलकणों का छिड़काव, जानें क्या NDMC का प्लान
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
एनडीएमसी ने दिल्ली में मिस्ट स्प्रेयर परियोजना का दूसरा चरण शुरू किया है। जिसमें शांतिपथ और अफ्रीका एवेन्यू पर 62 बिजली के खंभों पर स्प्रेयर लगाए गए। पहले चरण की सफलता के बाद अब तीसरे और चौथे चरण में 24 प्रमुख सड़कों, खान मार्केट और कनॉट प्लेस को शामिल किया जाएगा।
Delhi Pollution
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मिस्ट स्प्रेयर परियोजना का दूसरा चरण शुरू किया है। इस परियोजना का शांतिपथ और अफ्रीका एवेन्यू तक विस्तार किया गया है। पहले चरण में लोधी रोड पर परियोजना सफलतापूर्वक लागू की गई थी।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि अफ्रीका एवेन्यू पर 850 मीटर क्षेत्र में 30 बिजली के खंभों पर स्प्रेयर लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक खंभे से 30 बिंदुओं से बारीक जलकणों का छिड़काव होता है। इसी प्रकार शांतिपथ पर 32 खंभों पर यह प्रणाली स्थापित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक खंभा प्रति घंटे लगभग 84 लीटर उपचारित पानी का उपयोग करता है। चहल ने बताया कि पहले चरण में लोधी रोड पर 15 स्प्रेयर लगाए गए थे, जिसकी लागत लगभग 34 लाख रुपये रही। नागरिकों और विशेषज्ञों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब इसे अन्य प्रमुख सड़कों पर भी लागू किया जा रहा है।
तीसरे चरण में नई दिल्ली की 24 प्रमुख सड़कों पर 15 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना का विस्तार होगा। जबकि चौथे चरण में खान मार्केट और कनॉट प्लेस को भी जोड़ा जाएगा।
एनडीएमसी पर्यावरणीय स्थिरता के उच्चतम मानकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध : चहल
एनडीएमसी ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए जीपीएस युक्त यांत्रिक रोड स्वीपर, एंटी-स्मॉग गन, और मिस्ट स्प्रे मशीनें पहले से ही तैनात की हैं। सभी प्रयास धूल नियंत्रण, हरियाली संरक्षण और जल संरक्षण पर केंद्रित हैं। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष चहल ने कहा कि नई दिल्ली क्षेत्र का लगभग 50 प्रतिशत भाग हरित है और एनडीएमसी पर्यावरणीय स्थिरता के उच्चतम मानकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि नागरिकों को स्वच्छ और बेहतर वातावरण मिल सके।