सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Shoaib closeness with Dr. Umar grew during his duty roster duties.

Delhi Blast: ड्यूटी रोस्टर की जिम्मेदारी के दौरान डॉ. उमर से बढ़ी थी शोएब की नजदीकी, कई बार बना मददगार

सोनू यादव, अमर उजाला, फरीदाबाद Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 27 Nov 2025 02:59 AM IST
सार

डॉ. उमर की इस दौरान शोएब ने काफी मदद भी की। डॉ. उमर के कहने पर ही शोएब ने उसकी ड्यूटी अधिकतर दूसरी और तीसरी शिफ्ट में ही रखी।

विज्ञापन
Shoaib closeness with Dr. Umar grew during his duty roster duties.
अल फलाह यूनिवर्सिटी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धौज गांव निवासी शोएब लंबे समय से अल फलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था। इस दौरान उसकी ड्यूटी काफी समय तक ड्यूटी रोस्टर पर भी थी। यहां वह स्टाफ की ड्यूटियां अस्पताल के रोस्टर में लगाता था। इसी दौरान डॉ. उमर से उसकी नजदीकी बढ़ी थीं। 

Trending Videos


 डॉ. उमर की इस दौरान शोएब ने काफी मदद भी की। डॉ. उमर के कहने पर ही शोएब ने उसकी ड्यूटी अधिकतर दूसरी और तीसरी शिफ्ट में ही रखी। दूसरी शिफ्ट यानि दोपहर 2 से 10 और तीसरी शिफ्ट यानि देर रात 10 से 6 बजे वाली शिफ्ट। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आधिकारिक सूत्रों की मानें तो डॉ. उमर हमेशा से ही शाम व रात की शिफ्ट में अल फलाह अस्पताल में ड्यूटी लगवाता था। इस दौरान वह ड्यूटी से अधिकतर नदारद ही रहता था। जब भी कोई इमरजेंसी वाली स्थिति होती तो अस्पताल का स्टाफ कई बार कॉल कर डॉ. उमर को बुलाता था। इसके बावजूद भी वो 5 से 10 मिनट के लिए आता और स्टाफ को हिदायत देकर, इलाज शुरू कराकर वापस अपने क्वार्टर में चला जाता था। इस दौरान शोएब से डॉ. उमर का संपर्क लगातार बढ़ता गया। 

30 अक्तूबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया। उस समय डॉ. उमर यूनिवर्सिटी परिसर में ही मौजूद था। डॉ. मुजम्मिल के गिरफ्तार होते ही डॉ. उमर को अपनी गिरफ्तारी का डर हुआ और तुरंत यूनिवर्सिटी परिसर से बाहर निकल गया। बाहर जाकर उसने शोएब से संपर्क किया। शोएब भी कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी से निकलकर डॉ. उमर के पास पहुंचा। 

डॉ. उमर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। साथ ही, उसने शोएब को कहा कि उसे कुछ दिन तक छुपने के लिए यहां से कुछ दूर के इलाके में कोई ठिकाना चाहिए। शोएब ने मदद कर नूंह में अपनी रिश्तेदार अफसाना के घर उसे कमरा दिलाया। आरोप है कि इस दौरान शोएब नूंह तक डॉ. उमर के साथ ही गया था। इसके बाद भी वो लगातार शोएब के संपर्क में रहा और उसके कहे अनुसार उसे मदद करता रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed