सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Six lakh people of Trans Hindon area will not get Ganga water till Diwali

संकट : ट्रांस हिंडन इलाके के छह लाख लोगों को दिवाली तक नहीं मिलेगा गंगाजल, यह है कारण

अमर उजाला नेटवर्क, साहिबाबाद Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 25 Oct 2023 06:23 AM IST
विज्ञापन
सार

इसकी वजह है सफाई के लिए गंगनहर को मंगलवार की शाम बंद कर दिया जाना। इसी के साथ गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई।

Six lakh people of Trans Hindon area will not get Ganga water till Diwali
demo pic...
loader

विस्तार
Follow Us

ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम, वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार, वैशाली, डेल्टा काॅलोनी और कोशांबी को एक बार फिर त्योहारों के सीजन में दिवाली यानी 12 नवंबर तक पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा। इसकी वजह है सफाई के लिए गंगनहर को मंगलवार की शाम बंद कर दिया जाना। इसी के साथ गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई। अब जल निगम के प्रताप विहार प्लांट पर जितना पानी बचा है, उसकी ही सप्लाई हो सकेगी। इसके बाद जीडीए और नगर निगम के ट्यूवबेल और टैंकर से दिन में एक समय पानी दिया जाएगा।

विज्ञापन
Trending Videos


गंगाजल परियोजना के अधिशासी अभियंता उन्मेश शुक्ला ने बताया कि हर साल की अक्तूबर के महीने में यह स्थिति आती है। गंगनहर को बंद करके सफाई और प्लांट में मरम्मत के काम किए जाते हैं। प्रताप विहार प्लांट की भंडारण क्षमता 150 क्यूसेक है। इतना ही पानी भंडारण करके रखा गया है। अगले एक-दो दिन में इसी से आपूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही ट्यूबवेल और टैंकर से आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बोतलबंद पानी के भरोसे लोग : गंगाजल की आपूर्ति बंद होते ही ट्रांस हिंडन क्षेत्र के छह लाख लोग बोतलबंद पानी के भरोसे हो जाते हैं। इस पानी की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसके ज्यादातर प्लांट के पानी के नमूने फेल हो चुके हैं लेकिन मजबूरी में लोगों को इसे ही खरीदना पड़ता है। कई जगह तो टैंकर पहुंचता ही नहीं है। ट्यूबवेल से पानी बहुमंजिला इमारतों की ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता है।

पानी के लिए व्यवस्था

  • वसुंधरा जोन : नगर निगम के 112 छोटे-बड़े नलकूप और टैंकर से
  • इंदिरापुरम जोन : जीडीए के छोटे-बड़े 25 नलकूप से
  • डेल्टा कालोनी, वैशाली वसुंधरा, कौशाबी : नगर निगम के नलकूप और टैंकर से
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed