{"_id":"68c2a26cc15c4b821c0bf842","slug":"spicejet-kathmandu-bound-plane-faces-suspected-tailpipe-fire-at-delhi-airport-2025-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: काठमांडू जाने वाले स्पाइसजेट विमान में टला हादसा, आई तकनीकी खराबी, घंटों दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: काठमांडू जाने वाले स्पाइसजेट विमान में टला हादसा, आई तकनीकी खराबी, घंटों दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे यात्री
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 11 Sep 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली से काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में टेलपाइप में आग की आशंका पर विमान को वापस लाया गया। इंजीनियरिंग जांच में कोई असामान्यता न मिलने पर विमान को उड़ान के लिए भेज दिया गया। हालांकि, उड़ान में चार घंटे की देरी रही।

Spicejet
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग लगने की आशंका के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा।

Trending Videos
एयरलाइन ने बताया कि विमान की ठीक से इंजीनियरिंग जांच की गई। जहां कोई असामान्यता नहीं पाई गई। फ्लाइट SG041 को बोइंग 737-8 विमान से संचालित किया जा रहा था। इस घटना की वजह से फ्लाइट चार घंटे की देरी से उड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दिल्ली से काठमांडू जाने वाली स्पाइसजेट विमान को जमीन पर खड़े एक अन्य विमान से संदिग्ध टेलपाइप आग की सूचना मिली। सूचना के बाद बे पर वापस लाया गया। कॉकपिट में कोई चेतावनी या संकेत नहीं दिखा। लेकिन पायलटों ने वापस लौटने का फैसला लिया।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि टेलपाइप इंजन का निकास पाइप होता है। जिसमें आग लगने की आशंका थी। इसके बाद विमान की इंजीनियरिंग जांच पूरी की गई, जिसमें कोई शिकायत नहीं मिली। जांच पूरी होने के बाद विमान को संचालन के लिए क्लियर लाइन दी गई। हालांकि, विमान में कितने यात्री सवार थे, इसके बारे में डेटा नहीं मिल सका।