{"_id":"5e0bf3df8ebc3e87d171ddeb","slug":"subhash-chopta-sit-on-fast-to-protest-caa-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएए का विरोधः सामूहिक उपवास पर बैठे चोपड़ा, चाको समेत 126 कांग्रेसी हिरासत में ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएए का विरोधः सामूहिक उपवास पर बैठे चोपड़ा, चाको समेत 126 कांग्रेसी हिरासत में
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 01 Jan 2020 06:50 AM IST
विज्ञापन
विरोध के स्वर...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून, मंदी, बेरोजगारी, प्रदूषण, अनधिकृत कॉलोनी समेत अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को उपवास पर बैठे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा सहित 126 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंदिर मार्ग थाने में ही उपवास शुरू कर दिया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में कनॉट प्लेस में सामूहिक उपवास पर बैठने के बाद खादी भवन के सामने लोग इकट्ठा होने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां खदेड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुईं।
पुलिस ने सुभाष चोपड़ा, पीसी चाको, मुकेश शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र नाथ, मंगतराम सिंघल, किरण वालिया सहित 126 कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कनॉट प्लेस को इसलिए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया, क्योंकि पार्टी के आक्रामक रवैये से भाजपा और आम आदमी पार्टी बुरी तरह से घबरा गई है।
राहुल का आह्वान
गौरतलब है कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई। इस मौके को भुनाने के लिए कांग्रेस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिल रही है। कुछ दिन पहले ही राहुल ने असम में और प्रिंयका ने उत्तर प्रदेश के पीड़ितों से मुलाकात की।
केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों की हरसंभव मदद करें।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पूरे भारत में कई नौजवान पुरुष एवं महिलाएं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए घायल हुईं और यहां तक कि कुछ की तो मौत भी हो गई। मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों के परिवारों से मिलें और हरसंभव सहायता प्रदान करें।'
Trending Videos
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में कनॉट प्लेस में सामूहिक उपवास पर बैठने के बाद खादी भवन के सामने लोग इकट्ठा होने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां खदेड़ दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की भी हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सुभाष चोपड़ा, पीसी चाको, मुकेश शर्मा, डॉक्टर नरेंद्र नाथ, मंगतराम सिंघल, किरण वालिया सहित 126 कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कनॉट प्लेस को इसलिए पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया, क्योंकि पार्टी के आक्रामक रवैये से भाजपा और आम आदमी पार्टी बुरी तरह से घबरा गई है।
राहुल का आह्वान
गौरतलब है कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई। इस मौके को भुनाने के लिए कांग्रेस हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिल रही है। कुछ दिन पहले ही राहुल ने असम में और प्रिंयका ने उत्तर प्रदेश के पीड़ितों से मुलाकात की।
केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों की हरसंभव मदद करें।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पूरे भारत में कई नौजवान पुरुष एवं महिलाएं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए घायल हुईं और यहां तक कि कुछ की तो मौत भी हो गई। मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों के परिवारों से मिलें और हरसंभव सहायता प्रदान करें।'