{"_id":"5e1279bd8ebc3e87eb43dbc3","slug":"tension-after-rumors-of-removal-of-protesters-in-shaheen-bagh","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को हटाने की अफवाह के बाद तनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को हटाने की अफवाह के बाद तनाव
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 06 Jan 2020 05:35 AM IST
विज्ञापन
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर करीब तीन सप्ताह से शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन के दौरान रविवार को अचानक तनाव का माहौल बन गया। दोपहर को अचानक पुलिस की मौजूदगी बढ़ी, तो कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटा रही है।
Trending Videos
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर लोगों से शाहीन बाग पहुंचने की अपील की गई। कुछ ही देर में हजारों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने दावा किया कि पुलिस ने रविवार रात या सोमवार सुबह तक सरिता विहार-नोएडा रोड (रोड नंबर-13) को खाली करने का अल्टीमेटम दिया। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी इससे साफ इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों ने खुद ही अफवाह फैलाई। प्रदर्शनकारियों से लगातार बातचीत जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में 15 दिसंबर से शाहीन बाग के सामने सड़क पर स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं। रविवार दोपहर तीन बजे अचानक वहां कुछ पुलिस कर्मियों ने सड़क पर लगाए बैरीकेड हटाना शुरू किए, तो वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
लोगों ने व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज दिए कि पुलिस जबरन धरना-प्रदर्शन खत्म करवा रही है। देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ शाहीन बाग पहुंच गई। कुछ लोगों ने तो यहां तक अफवाह फैला दी कि शाहीन बाग में पुलिस और जनता के बीच पथराव हो गया है। अफवाह के बाद पूरे शाहीन बाग और जामिया नगर में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने साफ किया कि उनकी ओर से प्रदर्शनकारियों को नहीं हटाया जा रहा है।
दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने दावा किया कि बैरीकेड हटाने आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें देर रात या सुबह तक सड़क खाली करने का अल्टीमेटम दिया। जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने ऐसी सभी अफवाह से इनकार किया है। उनका कहना है कि रोज ही वहां पुलिस बल तैनात रहता है।
लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन खत्म करने की लगातार बातचीत जारी है। इधर, प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हटाए गए पुलिस बैरीकेड को दोबारा से रोड पर लगा दिया। बाद में उन बैरीकेड को रस्सियों से भी बांध दिया गया। लोगों का कहना है कि सीएए और एनआरसी को वापस लेने से पहले उन्हें हटाया नहीं जा सकता है।
नोएडा-सरिता विहार रोड बंद होने से हो रही दिक्कत
15 दिसंबर से लगातार नोएडा-सरिता विहार रोड पूरी तरह बंद है। ऐसे में लोगों को डीएनडी या निजामुद्दीन पुलिया से होकर आना-जाना पड़ रहा है। इसकी वजह से आश्रम, रोड नंबर-9 व मथुरा रोड पर भारी जाम लग रहा है। पीक ऑवर्स में तो यहां की हालत बेहद खराब होती है। प्रदर्शनकारी भी किसी भी सूरत में नोएडा-सरिता विहार रोड खोलने को तैयार नहीं है।