Delhi-NCR Weather: नोएडा में शाम को कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना; अभी और बरसेंगे बदरा
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम हुई भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।
विस्तार
दिल्ली समेत एनसीआर में इन दिनों मानसून मेहरबान है। बीते कई दिनों से बारिश रुक-रुक कर हो रही है। सोमवार सुबह दिल्ली में बारिश हुई। वहीं, शाम को नोएडा समेत एनसीआर के अन्य इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सप्ताह भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। 17 जुलाई तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।
आईएमडी ने मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही गरज और बिजली की चेतावनी भी जारी की है। निवासियों को सावधानी बरतने और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है। यह बारिश मानसून की सक्रियता को दर्शाती है, जो दिल्ली-एनसीआर में राहत के साथ-साथ चुनौतियां भी ला रही है।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। भारी बारिश के बाद वाहनों की आवाजाही धीमी होने से राजीव चौक पर ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है, जिससे उत्तम नगर के बिंदापुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कें पानी में डूब गई हैं। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात भी ठप हो गया है।
शाम 5:30 बजे तक चार मिलीमीटर बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार शाम 5:30 बजे तक चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग मानक वेधशाला में चार, लोधी रोड में 8.1, राजघाट में 7.5, नजफगढ़ में सात, आया नगर में 5.7, पालम में 1.3 और रिज में 0.4 बारिश दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 34.8 डिग्री दर्ज किया गया।
वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 67 फीसदी रहा। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी हल्की वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।